बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।
बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।
मै इस बात को दोबारा दोहराना चाहता हूँ कि बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।
कभी भी बिज़नेस में मिला वेंडर से क्रेडिट या बिज़नेस के लिए लिया गया लोन आपका पैसा नहीं है वो आपको वापिस करना है। वो केवल आपको बिज़नेस में मद्त करने के लिए है, न कि वो आपके लिए है।
मै इस बात पर इस लिए जोर देता हूँ क्यूंकि 95% लोग इस बात की हम्मीयत को नहीं समझते है। मैंने बहुत से बिज़नेस को बर्बाद होते हुए देखा है। इस वजह से नहीं की वो खराब थे उनके प्रोडक्ट ख़राब थे बल्कि इस वजह से कि उन्होंने उस पैसे को अपना माना जो उनका नहीं था।
कुछ लोग कहेंगे कि मानने से क्या होता है। मानने से क्या वो उनका हो जायेगा।
मानने से बहुत कुछ बदल जाता है।
जब हमे लगता है कि वो पैसा हमारा है तो हम उसको अपने हिसाब से उपयोग करना शुरू कर देते है। और जब हम उस पैसे के लिए आर्थिक फैसले लेना शुरू कर देते है जो हमारा है ही नहीं तो बिज़नेस में दिक्क़ते होना शुरू हो जाती है।
इसीलिए बहुत से लोग उस पैसे का जो उसके वेंडर्स को या बैंक को वापिस जाना चाहिए था, खुद के ऐसो आराम के लिए उपयोग करना शुरू कर देते है।
जब तक मार्किट ठीक है या मार्किट हमारे हिसाब से चलती है तब तक सब ठीक रहता है। पर जैसे ही मार्किट में थोड़ी सी मंदी आती है या नया कम्पटीशन उबर कर आता है तो जो बिज़नेस आर्थिक परेशानी से झूझने लगता है।
फिर लोग बैंक से टॉप-उप के लिए या वेंडर से ओर क्रेडिट के लिए कहते है। उनको वो मिल भी जाता है पर यह केवल शार्ट टर्म सोलूशन है। और आप हर बार ऐसा नहीं कर सकते। थोड़े समय बाद आपकी मार्किट रेपुटेशन गिर जाएगी।
असल में दिक़्क़त बिज़नेस में नहीं है। दिक़्क़त हमारे काम करने के तरीके में है। अगर हम उसे नहीं सुधरेंगे तो बीमारी बढ़ती ही जाएगी।
एक समय आएगा कि ऑपरेशन भी बिज़नेस को नहीं बचा पायेगा और साथ में वो बहुत कुछ ले जायेगा जो उसका था भी नहीं।
जॉब वाले व्यक्ति को पैसा बचना सब सीखा सकते है पर बिज़नेस वाले को पैसा बचना कोई नहीं सीखता। और लोग बिज़नेस वालो के ऐसो अरामो से खींचे चले आते है पर सच्चाई कुछ और ही होती है।
मेरे यह सब कहने का केवल एक ही मकसद है कि आप यह गलती मत करियेगा।
Comments
Post a Comment