Posts

Showing posts from February, 2022

क्या कारण हैं जिनकी वजह से हम कुछ नया नहीं सीखना चाहते हैं ?

Image
 सीखना किसी भी चीज के लिए आपकी ग्रोथ के लिए बड़ा जरूरी है बिजनेस में तो बहुत इंपोर्टेंट पार्ट रखता है आपके जॉब में भी बहुत इंपोर्टेंट पार्ट रखता है तो एक चीज़ एक दिन में ऐसे ही सोच रहा था कि अगर सीखना इतना ज्यादा इंपोर्टेंट है और हमारे लिए इतना ज्यादा जरूरी है तो फिर हम क्यों सीखना नहीं चाहते।  क्या कारण हैं जिनकी वजह से हम कुछ नया नहीं सीखना चाहते हैं या नहीं सीख पाते।  हाय गाइस मै हूँ अजय कम्बोज और आज बात करूंगा पांच ऐसी चीजों के बारे में जिनकी वजह से हम कुछ नया कभी नहीं सीख पाते या नया सीखने की कोशिश कभी नहीं करते हैं  किसी से पूछने में हमे शर्म महसूस होती है  सबसे पहला जो है वह है we feel एंबेरेसमेंट इन आस्किंग।  असल में जब हमें कोई चीज पता नहीं होती और जब हम किसी दूसरे से पूछते हैं तो हम थोड़ी सी शर्म वहां पर महसूस करते हैं।  हमे थोड़ी एंबेरेसमेंट होती है, हमें लगता है कि अगर हम उनसे पूछेंगे तो हम छोटे हो जाएंगे।  जब हम पढ़ते हैं, कॉलेज टाइम में पढ़ते हैं, स्कूल में पढ़ते हैं तो टीचर हमेशा एक बात कहते थे कि अगर आप प्रश्न नहीं पूछ रहे हैं तो उसके दो कारण है या तो आपको सब कुछ पता है

खुद के बिज़नेस में आना चाहते है तो ये पांच चीज़े होना जरूरी है ?

Image
 हाय गाइस मै हूँ अजय कंबोज और आज मैं बात करूंगा पांच ऐसी चीजों के बारे में जो बहुत जरूरी है अगर आप फुल टाइम बिज़नेस में आना चाहते हो।  मैं उन चीजों की बात नहीं करूंगा कि आपमे मोटिवेशन होना चाहिए, आप में आग होनी चाहिए, आप में डेडिकेशन होनी चाहिए। उन चीजों की बात नहीं करूंगा।  पांच ऐसी प्रैक्टिकल चीजों के बारे में बात करूंगा जो बड़ी essential होती है अगर आप फुल टाइम इंटरप्रेन्योर शिप में आना चाहते हो।  अगर आपके पास बहुत सारा पैसा है, आप को पैसे की प्रॉब्लम नहीं है तो फिर ये चीजें एप्लीकेबल नहीं होती।  लेकिन अगर आप वो पर्सन हो जो अभी जॉब कर रहे हो। जिनको अभी बिजनेस स्टार्ट करना है या जो इतनी अच्छी financial बैकग्राउंड से नहीं आते और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो पांच उन पॉइंट के बारे में बात करूंगा।  कम से कम में गुजारा  जो पहला पॉइंट है वह है मिनिमम लिविंग एक्सपेंस (कम से कम में गुजारा)।  यहां पर मेरा मिनिमम लिविंग एक्सपेंस से मतलब है कि जो डेली लाइफ में जो आपके खर्चे होते हैं जो आपके मासिक खर्चे होते हैं जो आपके सालाना खर्चे होते हैं वह बिल्कुल मिनिमम होने चाहिए।  क्योंकि जब आप जॉब छ