Posts

Showing posts from January, 2022

पांच स्किल जो इंटरप्रेन्योर बनने के लिए बहुत जरूरी है ?

Image
सीखना हमारी ग्रोथ का इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है हमारी लाइफ का इंपोर्टेंट पार्ट होता है जब भी हम सीखना बंद कर देते हैं वहीँ से हमारी ग्रोथ रुकना शुरू हो जाती है।  हाय गाइस मै हूँ अजय  कंबोज और आज मै ऐसी पांच स्किल के बारे में बात करूंगा जो बहुत जरूरी अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए भी और अगर बिजनेस में आना चाहते हो तो भी जरूरी है और अगर आप बिजनेस में हो तो वह होना आपके लिए जरूरी है आपके बिजनेस ग्रोथ के लिए।  ग्राफ़िक डिजाइनिंग जो पहले स्किल की बात करता हूं वह है ग्राफ़िक डिजाइनिंग।  अगर मै ग्राफ़िक डिजाइनिंग की बात करता हूं, अपनी लाइफ को रिमाइंड कर के देखता हूं तो ग्राफिक डिजाइनिंग मेरे लिए वह पहले स्किल थी जिसने मेरी लाइफ को चेंज किया।  एक्चुअली जब मैंने बिजनेस के बारे में सोचा था तो उसके लिए मेरे को logo की जरूरत थी मेरे को इमेजेस की जरूरत थी मेरे को visual aids की जरूरत थी, मेरे को प्रमोशन मटीरियल की तो कम से कम जरूरत थी।  प्रोडक्ट तो जब आने थे तब आ जाते हैं लेकिन इन चीजों की मेरे को जरूरत थी तो जो मेरी पहली स्किल थी कि वह Corel मैंने सीखा।  corel एक्चुअली ग्राफ़िक डिजाइनिंग का ही एक पा

कैसे फार्मासिस्ट प्रोफेशन को गौरवान्वित करे, एक आदर पूरक प्रोफेशन बनाये ?

Image
हमने फार्मा क्लिनिक पर एक वीडियो बनाया था तो उसपर काफी लोगों ने हमसे पूछा था कि फार्मासिस्ट क्यों प्रैक्टिस नहीं कर सकते और फार्मासिस्ट्स को भी प्रैक्टिस का हक़ मिलना चाहिए क्यूंकि उनको भी नॉलेज होती है उन्होंने भी फार्माकोलॉजी पढ़ी होती है और बहुत सारे फार्मा से रिलेटेड सब्जेक्ट पढ़े होते है।  उसके बाद मैंने इस चीज़ पर बड़ा ध्यान दिया और सोचा कि फार्मासिस्ट प्रैक्टिस क्यों करना चाहता है। इतना अच्छा प्रोफेशन होते हुए भी हम या तो कही और जॉब करने के लिए मजबूर है , हम मैन्युफैक्चरिंग में जॉब करने के लिए मजबूर है , या कुछ और बिज़नेस करने के लिए मजबूर है।  और फार्मेसी स्टोर्स से फार्मासिस्ट की वजह से जितने भी मेडिकल स्टोर खुलते है या जितने वो करते है वो लाखो कमाते है। और फिर भी फार्मासिस्ट की जो स्थिति है, फार्मासिस्ट प्रोफेशन की जो स्थिति है, बहुत ही दयनीय है।  तो किन कारणों से है और कैसे हम इसको हम glorify कर सकते है कैसे फार्मासिस्ट को हम दुबारा एक अच्छा प्रोफेशन बना सकते है और एक ऐसा प्रोफेशन बना सकते है जहाँ पर हर बंदा फार्मासिस्ट बनना चाहे।  डॉक्टर से ज्यादा पैसा फार्मासिस्ट कमा सकता है, ड