Posts

Showing posts from November, 2021

फाइनेंस मैनेज करने के पांच तरिके - अपने बिज़नेस को मजबूती देने के तरिके !!!!

Image
फाइनेंस किसी भी बिज़नेस में बड़ा इंपॉर्टेंट रखता है और इसी वजह से जो फाइनेंसियल मैनेजमेंट है वह किसी भी बिजनस की रीढ़ की हड्डी का काम करता है  हाय गाइस मै हूँ अजय  कंबोज और आज मैं बात करूंगा पांच ऐसी टिप्स के बारे में जिन का उपयोग आप अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए कर सकते हो और अपने बिजनेस को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कर सकते हो  Credit Limit (क्रेडिट लिमिट) जो पहली टिप है वह है क्रेडिट लिमिट।  क्या होता है कि हमें मार्केट में पैसा लगाना पड़ता है और हमें अपने वेंडर से भी एक लेवल के बाद पैसा मिलना शुरू हो जाता है, एक तरह से वह हमारी इन्वेस्टमेंट हो जाती है, हम बैंक से भी इंवेस्टमेंट ले सकते हैं, बैंक से भी लोन होते हैं हमारे पास।  लेकिन हमारे पास दोनों ही चीज़ो की लिमिट होनी चाहिए, हम मार्किट में कितना पैसा लगा रहे हैं उसकी भी लिमिट होनी चाहिए। हर पार्टी वाइज आपके पास लिमिट होनी चाहिए।  आप लिमिट तय कर सकते हो कि वह कितना माल लेता है, कितनी पेमेंट की उसकी कैपेसिटी है क्योंकि जब आप काम करना उसके साथ शुरू करोगे तो आप जान जाओगे कि वह मंथली बेसिस पर, वीकली बेसिस पर कितनी पेमेंट आपको क

कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन खत्म हो गया है - यहां चार चीजें जो एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी हैं !

Image
क्या कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन कुछ ऐसी चीजें हैं जो ओवररेटेड है क्योंकि मैंने बहुत सारे पर्सन को ऐसे देखा है जिन्हें बिजनेस शुरू किया था तो वह ज्यादा मोटिवेटेड नहीं थे और कुछ पर्सन्स में तो बोलने की एबिलिटी भी नहीं थी उन्हें इतना ज्यादा कॉन्फिडेंस भी नहीं होता तो क्या ऐसी चीजें हैं जो किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन से भी ज्यादा। हाय गाइस मै हूँ अजय कंबोज और आज मैं बात करूंगा चार ऐसी चीजों के बारे में जो किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए वह बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है स्पष्टता (Clarity ) जो पहली चीज है वह है क्लैरिटी। कॉन्फिडेंस तो टाइम के साथ आता रहता है अगर हम किसी क्रिकेटर को मैच के बाद बोलता हुआ देखते हैं वह काफी कॉन्फिडेंट में नजर आता है लेकिन वह कॉन्फिडेंस की वजह से सक्सेसफुल नहीं हुआ है वह सक्सेसफुल है इसी वजह से उनमे इतना अच्छा कॉन्फिडेंस है तो किसी भी काम में सफल होने के लिए बिजनस में आपको सफल होने के लिए सबसे जो इंपोर्टेंट चीज है वह है क्लैरिटी।  आपको साफ तौर पर पता होना चाहिए कि आप क्या करने जा रहे हो, कैसे करने

बिज़नेस शुरू करने की सही उम्र क्या होती है ?

Image
किसी भी बिजनस को शुरू करने की परफेक्ट उम्र क्या होती है।  मैं अगर अपनी बात करता हूं तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने की जो एक अच्छी उम्र होती है वह 28, 27 इयर्स से 30 इयर्स के बीच में या आप 27 से 32 इयर्स के बीच में लगा सकते हैं।  क्योंकि मोस्टली केस में हम 22 साल तक या 23 साल तक तो हम अपने एजुकेशन पूरी करते हैं।  उसके बाद हमें चार या पांच साल एक्सपीरियंस के लिए भी चाहिए होते है।  और जो यह 27 से 32 की उम्र होती है उसमें एक्चुअली हमारे जो फैमिली एक्सपेंसेस होते हैं क्योंकि मोस्टली पर्सन की मैरिज भी नहीं होती, अगर मैरिज भी हो चुकी होती है तो भी हमारा एक्स्पेंसेस इतनी ज्यादा नहीं होते हैं, हम उनको लिमिट कर सकते हैं।  तो मेरे को लगता है कि 27 से 32 तक जो बिजनेस शुरू करने की उम्र होती है वह सही होती है।  क्योंकि उसके बाद क्या होता है कि बच्चे हो जाते हैं फिर उनके एक्सपेंसेस बढ़ जाते हैं तो फैमिली के बहुत सारे एक्स्पेंसेस वहां पर बढ़ने शुरू हो जाते हैं।  एक फैक्टर ओर होता है कि  जो यह 27 से 32 ईयर की उम्र होती है, इसमें आप मेहनत भी ज्यादा कर सकते हो जैसे-जैसे हो आपकी उम्र बढ़ेगी तो वैसे वैसे आप

पांच स्किल्स जो जरूरी है अगर आप इंटरप्रेन्योर बनना या बिज़नेस शुरू करना बनना चाहते है

Image
ऐसी कौन सी स्किल्स होती है जो किसी भी इंटरप्रेटर के लिए बहुत जरूरी होती है आज मैं बात करूंगा 5 ऐसी स्किल्स के बारे में जो बहुत जरूरी है अगर आप इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो अपना नया स्टार्ट-उप शुरू करना चाहते हो तो। कम्युनिकेशन स्किल जो सबसे पहली स्किल है वह है आपकी कम्युनिकेशन स्किल। यहां पर कम्युनिकेशन से मेरा मतलब किसी पर्टिकुलर लैंग्वेज से नहीं है कि आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए, हिंदी अच्छी होनी चाहिए, कोई भी लैंग्वेज आपकी अच्छी होनी चाहिए। कम्युनिकेशन से मतलब यह है कि जो आप स्टार्ट अप करना चाहते हो, जो आपके पास प्रोडक्ट है ,जो आपके पास सर्विस है। ऑनलाइन है या ऑफलाइन है, कुछ भी है, उसको अब किस तरह से कम्यूनिकेट कर पाते हो। आपको कम्युनिकेशन कि वह स्किल सीखनी पड़ेगी, चाहे आप उसको written फॉर्म में करो, चाहे इसको वीडियो फॉर्म में करो, चाहे आप उसको ऑडियो फॉर्म में करो, इंफोग्राफिक फॉर्म में करो। किसी भी फॉर्म में करो, आपको यह पता होना चाहिए कि कैसे आप अपनी जो सर्विस है, अपना उस प्रोडक्ट है, उसको अपने कस्टमर तक कैसे कम्यूनिकेट करोगे।   जब तक आपके पास कम्युनिकेशन स्किल नहीं है तब