बिज़नेस शुरू करने की सही उम्र क्या होती है ?

किसी भी बिजनस को शुरू करने की परफेक्ट उम्र क्या होती है। 

मैं अगर अपनी बात करता हूं तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने की जो एक अच्छी उम्र होती है वह 28, 27 इयर्स से 30 इयर्स के बीच में या आप 27 से 32 इयर्स के बीच में लगा सकते हैं। 

क्योंकि मोस्टली केस में हम 22 साल तक या 23 साल तक तो हम अपने एजुकेशन पूरी करते हैं। 

उसके बाद हमें चार या पांच साल एक्सपीरियंस के लिए भी चाहिए होते है। 

और जो यह 27 से 32 की उम्र होती है उसमें एक्चुअली हमारे जो फैमिली एक्सपेंसेस होते हैं क्योंकि मोस्टली पर्सन की मैरिज भी नहीं होती, अगर मैरिज भी हो चुकी होती है तो भी हमारा एक्स्पेंसेस इतनी ज्यादा नहीं होते हैं, हम उनको लिमिट कर सकते हैं। 

तो मेरे को लगता है कि 27 से 32 तक जो बिजनेस शुरू करने की उम्र होती है वह सही होती है। 

क्योंकि उसके बाद क्या होता है कि बच्चे हो जाते हैं फिर उनके एक्सपेंसेस बढ़ जाते हैं तो फैमिली के बहुत सारे एक्स्पेंसेस वहां पर बढ़ने शुरू हो जाते हैं। 

एक फैक्टर ओर होता है कि  जो यह 27 से 32 ईयर की उम्र होती है, इसमें आप मेहनत भी ज्यादा कर सकते हो जैसे-जैसे हो आपकी उम्र बढ़ेगी तो वैसे वैसे आपकी जो एबिलिटी है मैक्सिमम टाइम देने के अपने काम कि वह कम होती रहेगी। 

आपकी फैमिली जिम्मेदारियां भी वहां पर बढ़ती रहेगी, आपकी शारीरिक क्षमता भी कम होती रहेगी। 

तो मेरे को लगता कि 27 to 32 ईयर कि जो उम्र होती है वह बिज़नेस शुरू करने के लिए परफेक्ट होती है 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

स्मार्ट वर्क क्या होता है ?

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?