कैसे फार्मासिस्ट प्रोफेशन को गौरवान्वित करे, एक आदर पूरक प्रोफेशन बनाये ?

हमने फार्मा क्लिनिक पर एक वीडियो बनाया था तो उसपर काफी लोगों ने हमसे पूछा था कि फार्मासिस्ट क्यों प्रैक्टिस नहीं कर सकते और फार्मासिस्ट्स को भी प्रैक्टिस का हक़ मिलना चाहिए क्यूंकि उनको भी नॉलेज होती है उन्होंने भी फार्माकोलॉजी पढ़ी होती है और बहुत सारे फार्मा से रिलेटेड सब्जेक्ट पढ़े होते है। 

उसके बाद मैंने इस चीज़ पर बड़ा ध्यान दिया और सोचा कि फार्मासिस्ट प्रैक्टिस क्यों करना चाहता है। इतना अच्छा प्रोफेशन होते हुए भी हम या तो कही और जॉब करने के लिए मजबूर है , हम मैन्युफैक्चरिंग में जॉब करने के लिए मजबूर है , या कुछ और बिज़नेस करने के लिए मजबूर है। 

और फार्मेसी स्टोर्स से फार्मासिस्ट की वजह से जितने भी मेडिकल स्टोर खुलते है या जितने वो करते है वो लाखो कमाते है। और फिर भी फार्मासिस्ट की जो स्थिति है, फार्मासिस्ट प्रोफेशन की जो स्थिति है, बहुत ही दयनीय है। 

तो किन कारणों से है और कैसे हम इसको हम glorify कर सकते है कैसे फार्मासिस्ट को हम दुबारा एक अच्छा प्रोफेशन बना सकते है और एक ऐसा प्रोफेशन बना सकते है जहाँ पर हर बंदा फार्मासिस्ट बनना चाहे। 

डॉक्टर से ज्यादा पैसा फार्मासिस्ट कमा सकता है, डॉक्टर से ज्यादा रेस्पेक्टेड हो सकता है लेकिन कुछ कारण है और उन कारणों को अगर हम दूर कर लेंगे तो फार्मासिस्ट प्रोफेशन एक बहुत ही अच्छा प्रोफेशन हो जायेगा। 

एक हाई पेइंग प्रोफेशन हो जायेगा, एक रेस्पेक्टेड प्रोफेशन हो जायेगा। 

पहला जो कारण है जिस चीज़ को हमे दूर करने की जरूरत है और जिसको मै देखता हूँ कि essential तौर पर immediately तौर पर जिसको हमे दूर करने की जरूरत है जिसपर हमे ध्यान देने की जरूरत है वो है rented लाइसेंस। 

Rented License (रेंटेड लाइसेंस)

जब तक रेंटेड लाइसेंस का सिस्टम चलता रहेगा तब तक फार्मासिस्ट प्रोफेशन में कोई सुधार नहीं हो सकता। और ऐसा नहीं है कि हमारे प्रोफेशन की आज के समय में जो स्थिति है उसके लिए कोई बाहर का, कोई गवर्नमेंट या कोई डिपार्टमेंट या दूसरा कोई ओर दूसरे लोग जिम्मेवार है। 

उनके लिए हम खुद ही जिम्मेवार है क्यूंकि हमने जो रेंटेड लाइसेंस की जो प्रथा चलायी हुए है, 2000 -3000 -4000 -5000 रुपया के लिए जो हम अपने लाइसेंस को किसी भी मेडिकल स्टोर वाले को दे देते है जिनको मेडिसिन के बारे में कुछ भी नहीं पता होता। 

अपनी लाइफ में सबने ये काम किया है कहीं न कहीं। हमने, मै हूँ चाहे, कोई भी हो, आज किसी भी पोस्ट पर है कितनी भी बड़ी पोस्ट पर पहुँच गया हो। 

तो कहीं न कही, इस जो ट्रेडिशन को, इस स्थिति को, जो रेंटेड लाइसेंस की जो प्रथा है। इसमें सबने ही हमने सपोर्ट किया है। 

और इसी वजह से फार्मासिस्ट को उसका अधिकार नहीं मिला है। क्यूंकि जिस दिन हम रेंटेड लाइसेंस देना बंद कर देंगे उस दिन जो फार्मा इंडस्ट्री है जो हेल्थ केयर इंडस्ट्री है वो एक तरह से रेवोलुशन में आ जाएगी। जब किसी मेडिकल स्टोर को लाइसेंस नहीं मिलेगा तो मोस्टली मेडिकल स्टोर बंद होने शुरू हो जायेंगे। 

और उस का फायदा किसको होगा, उसका फायदा केवल फार्मासिस्ट को ही होगा। क्यूंकि जो या तो फिर मेडिकल स्टोर एक फार्मासिस्ट को वहां पर permanent एम्प्लोयी रखने के लिए मजबूर हो जायेगा। 

एक अच्छी सैलरी 20000 - 25000 - 30000 रुपए की सैलरी देने के लिए मजबूर हो जायेगा क्यूंकि उसके बिना उसका मेडिकल स्टोर नहीं खुल सकता। उसके बिना उसका गुजारा नहीं हो सकता जो वो लाखो रुपए कमा रहा है तो उसमे से वो शेयर फार्मासिस्ट को देने के लिए मजबूर होगा। 

और एक और होगा - क्यूंकि जितने मेडिकल स्टोर का स्पेस खाली होगा। उसमे फार्मासिस्ट अपने मेडिकल स्टोर खोल सकता है और जो मेडिकल स्टोर जब फार्मासिस्ट खोलना शुरू होंगे तो उनको एम्प्लॉयमेंट मिलेगी। उनके बिज़नेस शुरू होंगे और फिर लगभग हर बंदा फार्मासिस्ट बनने के लिए भागेगा। 

हर बन्दे को यह लगेगा की अगर उसको मेडिकल स्टोर खोलना है तो उसको फार्मासिस्ट होना बड़ा जरूरी है और जब तक यह रेंटेड लाइसेंस चलता रहेगा तब तक यह सपना नहीं पूरा हो सकता। क्यूंकि जब किसी पर्सन को पता है कि वो 2000 रुपया में 3000 रुपए में किसी फार्मासिस्ट का लाइसेंस रेंट पर ले सकता है और मेडिकल स्टोर शुरू कर सकता है तो उसको क्या जरूरत है किसी फार्मासिस्ट को 15000 - 20000 -25000 में permanent नौकरी रखने की। 

तो वो तो आसान रास्ता ही अपनाएगा। ड्रग डिपार्टमेंट को भी कोई इशू नहीं है क्यूंकि उनको लगता है कि चलो भाई काम चल ही रहा है जब तक फार्मासिस्ट इस बारे में जागरूक नहीं होता , अपने रेंटेड लाइसेंस की प्रथा को बंद नहीं करता जब तक जागरूक नहीं होता एक आंदोलन की तरह इसको नहीं लेता तब तक फार्मासिस्ट प्रोफेशन का कोई उद्धार नहीं हो सकता तो सबसे मुख्य कारण और सबसे इम्पोर्टेन्ट कारण भी मै इसी को मानता हूँ और यह एक बड़ी चीज़ भी नहीं है एक छोटा सा लालच हम सबको मार रहा है यदि हमने एक छोटे से लालच को बंद कर दिया इस रेंटेड  लाइसेंस से आने वाले 2000 - 3000 -4000 की जो रेंटेड इनकम आ रही है उस लालच को बंद कर दिया। 

और यह सारे फार्मासिस्ट्स को ही करना पड़ेगा क्यूंकि एक फार्मासिस्ट अगर ऐसा करेगा तो उससे कोई असर नहीं होने वाला क्यूंकि और बहुत सारे फार्मासिस्ट ऐसे मिल जायेंगे हर साल फार्मासिस्ट नए नए फार्मासिस्ट आ रहे है तो उनको मिलते रहेंगे तो एक या दो बन्दों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा वो तो सबको मिलकर एक यह काम करना पड़ेगा तो इन सब चीज़ो में हमे ही आगे बढ़ना पड़ेगा और हमे सड़को पर उतरने की उसके लिए जरूरत नहीं है हमे केवल यह करना है कि अपने रेंटेड लाइसेंस को हमे न कहना है। जब तक हम रेंटेड लाइसेंस को No नहीं कहेंगे न नहीं कहेंगे तब तक हमारे प्रोफेशन का कोई भी उद्धार नहीं हो सकता तब तक हम यही सोचेंगे कि हमे भी डॉक्टरों की तरह प्रैक्टिस का अधिकार मिलना चाहिए नहीं तो फार्मासिस्ट के बिना न तो हॉस्पिटल में मेडिसन सप्लाई हो पायेगी न ही पब्लिक को सप्लाई हो पायेगी न ही किसी को सप्लाई हो पायेगी। 

और वहां पर फिर फार्मासिस्ट की क्या इमेज बढ़ जाएगी लोगो को फार्मासिस्ट की हमीयत क्या हो जाएगी वो सबकुछ पता लग जायेगा तो तब तक हम ऐसा करेंगे जब तक हम रेनेटेड लाइसेंस को No नहीं कहेंगे न नहीं कहेंगे तब तक फार्मासिस्ट प्रोफेशन का कुछ नहीं हो सकता।  

मेडिकल  स्टोर पर फार्मासिस्ट  बैठा होना जरूरी होना 

दूसरा जो कारण है वो पहले कारण से ही रिलेटेड है अगर पहला कारण शार्ट आउट हो जाता है तो दूसरे कारण की जरूरत नहीं पड़ेगी वो है compulsion ऑफ़ फार्मासिस्ट सिटींग at  मेडिकल स्टोर। अगर हम ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के हिसाब से बात करते है तो जब तक मेडिकल स्टोर खुला है और जब तक वो मेडिसिन को डिस्पेंस कर रहा है तब तक वहां पर फार्मासिस्ट की मजूदगी होना बहुत जरूरी है जो भी पर्सन आपको मेडिसिन डिस्पेंस करेगा वो  एक फार्मासिस्ट की supervision के अंदर ही कर सकता है मतलब जब तक वहां पर फार्मासिस्ट बैठा है तब तक ही मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ लड़का आपको मेडिसिन डिस्पेंस कर सकता है जिस वक़्त फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर से उठकर चला जायेगा उस वक़्त मेडिकल स्टोर से मेडिसिन डिस्पेंस नहीं हो सकती by the law तो यही नियम है लेकिन जब फार्मासिस्ट ने रेंटेड लाइसेंस दिया हुआ है एक तरह से तो वो गवर्नमेंट की नजर में तो वही एक permanent एम्प्लोयी के तौर पर वहां पर काम कर रहा है लेकिन उस रेंटेड लाइसेंस की वजह से क्या होता है कि फार्मासिस्ट भी यह जुवत नहीं उठाता कि उसको मेडिकल स्टोर पर जाना पड़े वहां पर बैठना पड़े क्यूंकि उसको पैसा बहुत कम मिल रहा है और मेडिकल स्टोर को भी लगता है कि 2000 - 4000 में उसको लाइसेंस मिल रहा है तो उसको permanent फार्मासिस्ट रखने की जरूरत क्या है। 

और ड्रग अथॉरिटी थोड़ा इसको इग्नोर कर जाती है तो दूसरा यही कारण है कि जब तक फार्मासिस्ट compulsion सिटींग नहीं होगी तब तक फार्मासिस्ट प्रोफेशन को वो regard नहीं  मिलेगा वो रेपुटेशन फार्मासिस्ट को नहीं मिल सकती। 

बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन डिस्पेंस नहीं होना 

तीसरा जो पॉइंट है वो है बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन डिस्पेंस नहीं होनी चाहिए। हम अगर इंडियन हैल्थ केयर  सेक्टर की बात करे तो easily आपको प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स without प्रिस्क्रिप्शन आसानी से मिल जाएगी चाहे केमिस्ट पर आपको फार्मासिस्ट बैठा हुआ मिले या न मिले।  वैसे तो mostly cases में फार्मासिस्ट होता ही नहीं है बहुत कम फार्मासिस्ट ऐसे है जिनके खुद के मेडिकल स्टोर है। ज्यादातर तो रेंटेड लाइसेंस पर ही खुले हुए है तो या कोई पर्सन बैठा हो जिसको बिलकुल भी मेडिसिन की नॉलेज नहीं है वो भी ट्रीटमेंट कर रहे है मेडिकल स्टोर पर बैठ हुए जो प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स है higher एंटीबायोटिक और ऐसी ऐसी ड्रग्स है जिनके बहुत ही severe साइड इफ़ेक्ट है उनको भी बिना मेडिकल practitioner की supervision के प्रिस्क्रिप्शन के वो डिस्पेंस कर रहे है तो फार्मासिस्ट की इम्पोर्टेंस यहाँ पर भी बहुत बढ़ जाती है क्यूंकि फार्मासिस्ट को पता होता है कि ड्रग interactions क्या होते है ड्रग के साइड इफ़ेक्ट क्या होते है rationality क्या होती है कौन सी ड्रग आपस में rational होती है कौन सी irrational होती है किस ड्रग को किस के साथ लेने से ज्यादा साइड इफ़ेक्ट आएंगे किन के साथ वो ज्यादा एक्शन शो करेगी किस के साथ कम एक्शन शो करेगी तो यह केवल फार्मासिस्ट को ही पता हो सकता है ऐसे तो सीख सीख के की आपने बुखार हुआ आपने उसको paracetamol देनी है एक एंटीबायोटिक साथ में लगानी है एक कफ सिरप देना है तो ऐसे तो देख देख तो कोई भी कर सकता है लेकिन जो मेजर टेक्निकल टर्म है वो केवल फार्मासिस्ट को ही पता हो सकती है। 

और फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर पर होते नहीं है इसी वजह से जो प्रिस्क्रिप्शन की मेडिसिन को केवल प्रिस्क्रिप्शन पर ही देने की जो strictness गवर्नमेंट जो लाना चाहती है जो schedule H1 लायी थी गवर्नमेंट वो सब इम्प्लीमेंट नहीं हुए वो सब सिर्फ एक्ट में ही रह गए कागचो में ही रह गए कभी भी प्रक्टिकली वो फील्ड में आये ही नहीं। 

तो यह तीन कारण जो मेजर है जिसकी वजह से फार्मासिस्ट को वो रेस्पेक्ट नहीं मिलती वो regard नहीं  मिलता फार्मासिस्ट प्रोफेशन को एक्चुअली हेल्थ केयर सेक्टर में कोई जगह नहीं मिलती वो सिर्फ इन तीन कारणों से सबसे ज्यादा नहीं मिलती। 

और इनके लिए कोई और जिम्मेवार नहीं है इनके लिए केवल फार्मासिस्ट ही जिम्मेवार है अगर आपको लगता है  गवर्नमेंट कुछ नहीं करती डिपार्टमेंट कुछ नहीं करता PCI कुछ नहीं करता स्टेट फार्मेसी कौंसिल कुछ नहीं करती ड्रग इंस्पेक्टर कुछ नहीं करते तो उनका तो करना बहुत दूर की बात है पहले तो फार्मासिस्ट को ही वहां पर एक्ट करना पड़ेगा फार्मासिस्ट को ही अपना रेंटेड लाइसेंस की प्रथा खत्म करनी पड़ेगी, parmanent सिटींग मेडिकल स्टोर पर देनी पड़ेगी जो प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स है उनको बिना प्रिस्क्रिप्शन के ना करनी पड़ेगी तो कुछ ऐसी चीज़े है जिनको फार्मासिस्ट को खुद ही करना पड़ेगा अगर फार्मासिस्ट यह सब चीज़ कर लेता है तो उसको डॉक्टर की तरह प्रैक्टिस करने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है क्यूंकि एक हॉस्पिटल को लगाने के लिए बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है और फिर उसको पूरा करने के लिए उससे रिलेटेड बैंक लोन उतारने के लिए आपको तरह तरह तकनीक करने की जरूरत होती है। 

लेकिन एक मेडिकल स्टोर में बहुत कम इन्वेस्टमेंट लगती है और एक वो हॉस्पिटल से ज्यादा कमा सकता है और एक फार्मासिस्ट डॉक्टर से ज्यादा earn कर सकता है। 

अगर आपको भी लगता है कि कोई और ऐसा पॉइंट है या आप भी फार्मासिस्ट प्रोफेशन को regard देना चाहते है उसमे कुछ चेंज करना चाहते हो तो क्या हम ऐसा कर सकते है जिससे की एक glorify हो फार्मासिस्ट प्रोफेशन आप मेरे को कमेंट में लिख कर जरूर बताइयेगा। 

इस मुहीम से जुड़ने के लिए इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिये ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को convince कर सके ज्यादा से ज्यादा फार्मासिस्ट को convince कर सके कि वो अपना रेंटेड लाइसेंस मेडिकल स्टोर को ना दे। 

वो 2000 - 3000 के लालच में ना आये और भविष्य में जो फार्मासिस्ट आ रहे है या जो हम फार्मासिस्ट है उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम अपना थोड़ा सा योगदान दे हम कुछ ज्यादा नहीं कर सकते तो इतना तो कर ही सकते है कि हम रेंटेड लाइसेंस को ना कर सकते है। 

उम्मीद करता हूँ यह इनफार्मेशन आपको अच्छी लगी होगी थैंक्स फॉर वाचिंग 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?

बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।