पांच स्किल जो इंटरप्रेन्योर बनने के लिए बहुत जरूरी है ?
सीखना हमारी ग्रोथ का इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है हमारी लाइफ का इंपोर्टेंट पार्ट होता है जब भी हम सीखना बंद कर देते हैं वहीँ से हमारी ग्रोथ रुकना शुरू हो जाती है। हाय गाइस मै हूँ अजय कंबोज और आज मै ऐसी पांच स्किल के बारे में बात करूंगा जो बहुत जरूरी अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए भी और अगर बिजनेस में आना चाहते हो तो भी जरूरी है और अगर आप बिजनेस में हो तो वह होना आपके लिए जरूरी है आपके बिजनेस ग्रोथ के लिए। ग्राफ़िक डिजाइनिंग जो पहले स्किल की बात करता हूं वह है ग्राफ़िक डिजाइनिंग। अगर मै ग्राफ़िक डिजाइनिंग की बात करता हूं, अपनी लाइफ को रिमाइंड कर के देखता हूं तो ग्राफिक डिजाइनिंग मेरे लिए वह पहले स्किल थी जिसने मेरी लाइफ को चेंज किया। एक्चुअली जब मैंने बिजनेस के बारे में सोचा था तो उसके लिए मेरे को logo की जरूरत थी मेरे को इमेजेस की जरूरत थी मेरे को visual aids की जरूरत थी, मेरे को प्रमोशन मटीरियल की तो कम से कम जरूरत थी। प्रोडक्ट तो जब आने थे तब आ जाते हैं लेकिन इन चीजों की मेरे को जरूरत थी तो जो मेरी पहली स्किल थी कि वह Corel मैंने सी...