लोग बिज़नेस की सच्चाई जानना नहीं चाहते

मुझे Elzac को शून्य से थोड़ी स्थापना तक लेन में सात साल का समय लगा। अपने ब्लॉग को अच्छी रैंकिंग में लाने में कम से कम तीन साल का समय लगा था। अपने यूट्यूब चैनल को रैंकिंग में लाने के लिए मै अभी भी संघर्ष ही कर रहा हूँ। 

पर मुझसे जब भी कोई मिलता है और अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बात करता है और मै कहता हूँ कि आपको कम से कम 3 से 5 साल का समय लगेगा अपना व्यवसाय स्थापित करने में तो उनको लगता है कि मै उन्हें डिमोटिवेट कर रहा हूँ पर मै उन्हें सच्चाई से अवगत करा रहा होता हूँ। 

लेकिन सबसे ज्यादा जो अजीब बात मै महसूस करता हूँ कि लोग सच्चाई जानना नहीं चाहते। उनको लगता है कि उनके पास इतना समय नहीं है खुद के व्यवसाय को देने के लिए , वो जल्दी कामयाब होने के मन्त्र चाहते है। पर असल मै मेरे पास ऐसा कुछ नहीं होता। मै किसी को केवल वह ही दे सकता हूँ जो मेरे पास है। और मेरे पास मेरा अनुभव है जिसके आधार पर मै कह सकता हूँ कि सफल होने का कोई छोटा रस्ता नहीं होता। आपको यह सफर तो तय करना ही पड़ेगा। 

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि मै जब एक साल या दो साल या तीन साल बाद उनसे मिलता हूँ तब भी वो कुछ शुरुवात करने के बारे में सोच ही रहे होते है और तब भी उनको एक ही बात कहता हूँ कि आपको 3 से 5 साल का समय तो देना ही पड़ेगा। अब कुछ थोड़ा ज्यादा जोड़ना पड़ता है कि अगर आप उस वक़्त मेरा कहना मान लेते तो आप इस सफर का 1 या 2 या 3 साल का सफर तो आज तय ही कर चुके होते। हैरानी की बात है कि फिर भी वो मेरी बात पर विश्वास नहीं करते और सफल होने का कोई छोटा रस्ता ढूंढ़ने के लिए फिर से निकल पड़ते है। 

इस तरह वो जिंदगी भर केवल सोचते ही रहे होते है , कभी कुछ कर नहीं पाते। 

मै यह नहीं कहता कि मेरी गणना सही है। पर मुझे लगता है कि किसी भी चीज़ में सफल होने के लिए कोई भी छोटा रस्ता नहीं होता। आपको उसको समय तो देना ही पड़ेगा। एक पेड़ को बीज से पेड़ बनने में समय लगता है। उसका कोई भी छोटा रास्ता नहीं होता। आप खाद पानी दे कर उसको केवल पोषित ही कर सकते हो पर उसके बढ़ने या घटने पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता। 

छोटा रस्ता ढूंढ़ने में समय खोने से अच्छा है कि उसकी शुरुआत की जाये। पेड़ के फल खाने के लिए बीज आज ही बोया जाये। कोई आपको सफल कराने वाला आएगा यह इंतज़ार करने से अच्छा है कि शुरुआत करके, उसके लिए मेहनत करे और धर्य रखे और लगातार कार्य को करते रहे। 

प्रकृति कैसे काम करती है , मै नहीं बता सकता पर अपने अनुभव से बता सकता हूँ कि अगर आप निरंतरता और लगन से कार्य करते है तो आपके सफल होने की 100 % सम्भावने बढ़ जाती है। 

शुरआत करना , कुछ अच्छा होने का इंतज़ार करने से कई गुना ज्यादा सही रहता है। 

Comments

Popular posts from this blog

क्या कारण हैं जिनकी वजह से हम कुछ नया नहीं सीखना चाहते हैं ?

मेरा बिज़नेस सफर और मेरा बिज़नेस मॉडल !

बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।