क्या कोई ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो बिज़नेस मार्किट में मोनोपोली बन जाये।

क्या कोई ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो बिज़नेस मार्किट में मोनोपोली बन जाये।  

बिज़नेस में एकाधिकार यानि मोनोपोली स्थापित की जा सकती है। 

जहाँ तक मेरा मानना है हाँ ! पर ऐसा कोई बिज़नेस आईडिया नहीं होता जो यह निश्चित करता है आपका बिज़नेस मार्किट में मोनोपोली स्थापित करेगा। यह तो आपको बिज़नेस को स्थापित करने के सभी चरणों को पूरा कर उसके बाद अपने बिज़नेस मॉडल और अपनी प्रोडक्ट/सर्विस को इस तरह से मार्किट में फैलाया जाये कि लोगो के मन में आपका ही नाम बैठ जाये और जब भी उस प्रोडक्ट/सर्विस की बात आये तो आपका नाम ही मन में आये। 

प्रोडक्ट/सर्विस = आपका बिज़नेस नाम 

बहुत क्षेत्र ऐसे है जिनमे एक ही कंपनी ने अपनी मोनोपोली बना ली है। जैसे सर्च इंजन मार्किट में गूगल की एक तरह से मोनोपोली स्थापित हो गयी है। ऐसा नहीं था कि गूगल पहला या एक मात्र सर्च इंजन है। 

बहुत सारे सर्च इंजन है पर जब भी गूगल पर कुछ सर्च करने की बात आती है तो सबके दिमाग में गूगल का ही नाम आता है। 

भारत में स्वदेशी मूवमेंट काफी लोकप्रिय रहा था। पर कुछ समय बाद पतंजलि ही स्वदेशी का पर्याय बन गया और एक तरह से स्वदेशी ब्रांड में उसकी मोनपोली हो गयी। 

अगर आप दोनों ही बिज़नेस को देंगे तो दोनों अपने क्षेत्र में पहले नहीं थे और आखिरी भी नहीं थे। उनसे पहले भी बहुत बड़े बड़े नाम थे और उनके बाद भी बहुत बिज़नेस इस क्षेत्र में आये। उनका आईडिया कोई यूनिक नहीं था। कुछ भी ऐसा नहीं था जो दूसरे नहीं कर रहे थे , इन्होने शुरू किया। 

इन्होने केवल पहले से ही उपस्थित आईडिया को लिया , परिशोधित (refine) किया और इतनी अच्छी तरह से लागु किया कि वो मार्किट में मोनोपोली स्थापित करने में सफल रहे। 

तो अगर आप भी मोनोपोली बिज़नेस स्थापित करना चाहते है तो आपको कुछ अलग आईडिया की जरूरत नहीं है। पहले से ही माजूद आईडिया को औरो से बेहतर तरिके से लागु करके भी आप मोनोपोली बिज़नेस स्थापित कर सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

स्मार्ट वर्क क्या होता है ?

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?