डर हमेशा बुरा नहीं होता है।

 जरूरी नहीं है कि डर हमेशा बुरा ही होता है। 

डर दोनों तरह का होता है। यह अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी !

अगर डर आपको कुछ नया या उपयोगी करने से रोकता है तो डर बुरा होता है और अगर अपने कुछ शुरू कर दिया है और डर आपको इसमें लगे रहने के लिए प्रेरित करता रहता है कि अगर हमने मेहनत नहीं की तो हम असफल हो जायेंगे तो डर अच्छा होता है। 

जॉब के बाद अपने बिज़नेस में मेरा मेहनत करने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह भी था कि मुझे डर था कि अगर मै मेहनत नहीं करूंगा तो मै असफल हो जाऊंगा और दोबारा जॉब में ही जाना पड़ेगा। 

मेरे पास यह आखिरी मौका था जिसे मै खोना नहीं चाहता था। वहां मेरे डर ने मुझे खेल में बनाये रखा और मुझे लड़ते रहने के लिए प्रेरित किया। 

मेरे कहने का तात्पर्य यह कि डर हमेशा बुरा नहीं होता। बस डर को सही तरह उपयोग किया जाना जरूरी है। 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

स्मार्ट वर्क क्या होता है ?

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?