क्या मेहनत का फल मिलता है ?
बिज़नेस में या जिंदगी में बहुत सारे समय ऐसे आते है जब हमे लगता है कि हम मेहनत तो बहुत कर रहे है पर उसके मुताबिक हमे परिणाम नहीं मिल रहा।
जब भी आप बिज़नेस को स्टार्टअप करते हो और उसमे आगे बढ़ते हो तो आपके सफर में बहुत सारे ऐसे मुकाम आएंगे जहाँ आपको नाम मात्र के परिणाम मिल रहे होंगे जबकि आप मेहनत बहुत कर रहे होंगे। अगर आप मेहनत नहीं कर रहे है तब तो आपको अगर परिणाम नहीं आ रहे है तो कोई कुछ नहीं कर सकता। पर अगर आप मेहनत कर रहे हो पर फिर भी आपको अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे है तो आपको उस कार्य पर नहीं दुसरो कार्यो पर देखने की जरूरत है।
कभी कभी क्या होता है कि हमे एक काम को बड़ी मेहनत के साथ करने के बाद भी परिणाम नहीं आ रहे है तो आपको किसी दूसरे काम में उसी समय बिना मेहनत किया परिणाम आ रहे होते है।
मैंने इस चीज़ को बहुत बार पाया है ,मै अपनी जॉब के शुरुआती सालो में नए क्लाइंट्स जोड़ने पर बहुत मेहनत करता था। मै दिन में बहुत सारे कॉल करता था और कही से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता था। पर फिर भी हर महीने कहीं न कहीं से कुछ ऐसे क्लाइंट जुड़ जाते थे जिनको मै ज्यादा कॉल भी नहीं करता था। जिनको मै बहुत फॉलो-उप करता था वो नहीं जुड़ते थे पर कही न कही से कुछ क्लाइंट आ ही जाते थे।
मै नहीं जानता की ये कैसे होता था पर अकसर जिंदगी मै ऐसा ही होता है। कभी कभी आप मेहनत कहीं और कर रहे होते है और आपको परिणाम कहीं और नजर आ रहे होते है।
अगर आप मेहनत करते है तो उसका परिणाम आपको जरूर मिलता है।
इससे जुड़ा हुआ एक खुद से जुड़ा वाक्य और यहाँ लिखना चाहता हूँ। मैंने अपनी जॉब के आखिरी सालो में और अपने स्टार्टअप में सेल्स न के बराबर ही की है। पर इसका मतलब यह नहीं की मैंने मेहनत नहीं की या मेरी सेल नहीं बढ़ी है। मैंने मेहनत भी की है और मैंने अपने बिज़नेस को न के बराबर सेल्स कॉल में ही स्थापित किया है।
मैंने अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर मेहनत की है। मैंने कुछ इस तरह कंटेंट मार्केटिंग करने की कोशिश की कि प्रत्यक्ष रूप से यह नजर नहीं आता कि मै डिस्ट्रीब्यूटर्स या फ्रैंचाइज़ी के लिए काम कर रहा हूँ। मै केवल इनफार्मेशन देने का काम करता हूँ और बदले में मुझे डिस्ट्रीब्यूटर्स और फ्रैंचाइज़ी मिलती है।
कैसे ? मुझे नहीं पता !
कहाँ से आती है ? मुझे नहीं पता !
पर इतना है , आती है। और इतनी मात्रा में तो आती है कि आपको अपना मार्केटिंग बजट बड़ा ऊँचा रखना पड़ता है, इस तरह सेल करने के लिए।
मेरा यूट्यूब चैनल या ब्लॉग मेरी मेहनत के हिसाब से चाहे उतना प्रसिद्ध न हो या उतना अच्छा काम नहीं कर रहा हो जितना मै सोचता हूँ उसको होना चाहिए पर उसपर की जा रही मेहनत मुझे मेरे बिज़नेस में मद्द्त करती है।
शुरुआत में मुझे जब परिणाम नहीं मिल रहे होते थे तो मुझे लगता था कि कोई फायदा नहीं हो रहा है। मै निराश हो जाता था। पर जब भी मै आराम से विचार करता था तो मुझे उसका अप्रत्यक्ष लाभ नजर आता था।
आपकी जिंदगी मै भी हो सकता है कि आपको अपनी मेहनत के हिसाब से परिणाम नहीं मिल पा रहे हो पर जब आप आराम से अपने साथ हो रही घटनाओ पर नजर डालोगे तो पाओगे कि जहाँ उसका फायदा मिलना चाहिए वहां मिल रहा होगा। हो सकता है वहाँ न मिल रहा हो जहाँ आपको लगता है मिलना चाहिए।
हमेशा याद रखना कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती।
Comments
Post a Comment