बिज़नेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका
आज के समय में बिज़नेस शुरू करना मुझे लगता है काफी आसान है पर फिर भी ज्यादातर लोग इसे क्यों नहीं कर पाते ?
मेरे हिसाब से बिज़नेस न शुरू कर पाना किसी भी काबलियत या उसके अनुभव से ज्यादा आज के समय में इस बात पर निर्भर करता है कि आप सामने वाले व्यक्ति का लाभ चाहते हो या नहीं।
आज बिज़नेस केवल अपना लाभ कमाने का साधन नहीं रह गया है। आप सामने वाले व्यक्ति को क्या लाभ दे सकते हो , यह अब इस बात पर रह गया है।
ज्यादातर लोग दुसरो को कोई लाभ देना ही चाहते। वो चाहते है कि सामने वाला व्यक्ति उनके हिसाब से काम करे और उसे लाभ भी बहुत ही कम मिले। लाभ का प्रतिशत भी वो खुद ही निकलना चाहते है और चाहते है कि सब कुछ उनको ही मिल जाये।
कभी कभी यह प्रत्यक्ष रूप से होता है और कभी कभी यह अप्रत्यक्ष रूप से करने की कोशिश की जाती है
और ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश में कुछ भी हासिल नहीं होता।
इसकी तुलना में अगर आज के दौर में आप बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आप पहले लोगो को लाभ पहुंचाते हो तथा उसके बाद आप मंथन करते हो कि अब इसे लाभ में कैसे बदला जाये तो आप बड़ी आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
पर यहाँ पर शर्त यह है कि आप वास्विकता में दुसरो को लाभ पंहुचा रहे हो। न की आपको लग रहा है कि दुसरो को लाभ हो रहा पर असल में किसी को उससे कोई लाभ नहीं हो रहा हो या बिलकुल ही कम लाभ हो रहा हो।
आप किसी भी बड़े बिज़नेस को देख लीजिये सबने पहले लाभ पहुंचाया और बाद में लाभ कमाया। गूगल, फेसबुक, जिओ और भी बहुत बड़े बड़े नाम है इस लिस्ट में जिन्होंने पहले लाभ दिया और बाद में लाभ कमाया।
गूगल एक छोटे से सर्च इंजन से आज दुनिया में एकछत्र राज कर रहा है। कभी उसने अपनी वेबसाइट की शुरुआत सब-डोमेन से की थी।
पर उसका लक्ष्य था कि हर उपभोक्ता को वह परिणाम मिले जो वह ढूंढ़ना चाहता है। उसको उसके सवाल का बिलकुल सही जवाब मिले जो वह जानना चाहता है।
जब लोगो को अपने सवालों का जवाब मिलने लगा तो वह उस पर विजिट करने लगे तो बाद में गूगल ने ऐड से लाभ कमाना शुरू किया। पहले उसने लाभ दिया , बाद में लाभ कमाया।
इसी तरह आज के ज्यादातर बिज़नेस काम करते है। पहले लाभ दो , फिर लाभ कमाओ।
तो अगर आज के समय में बिज़नेस शुरू करना है या उसे बढ़ाना है तो पहले आपको दुसरो को लाभ देना होगा तभी आप लाभ कमा सकते हो।
बिज़नेस शुरू करने का सबसे आसान तरीका: लाभ दो , लाभ मिलेगा !
Comments
Post a Comment