पैसा कमाने की संभावना पैसे के लिए काम करने में है या उसके जाल से मुक्त होने में?
हमे बचपन से एक ही बात कही जाती है कि पढ़ाई करो, अच्छे नंबर लाओ, , अच्छी नौकरी करो और पैसे कमाओ।
इस पूरी लाइन में सबकुछ जच जाता है बस एक छोटी सी गलती हो जाती है। पढ़ाई करना और अच्छे नंबर लाना अच्छी बात है। अच्छी नौकरी भी मिल जाना अच्छी बात है। क्यूंकि मै भी सभी लोगो को पहले नौकरी करने की ही सलाह देता हूँ।
फिर दिक़्क़त क्या है ?
दिक़्क़त है सबसे आखिर वाले शब्द - पैसे कमाओ।
यह बात हमारे दिलो-दिमाग में ऐसे बैठ जाती है कि हमे लगता है सब कुछ हम पैसे कमाने के लिए ही कर रहे है। तो अगर अच्छी सैलरी वाली नौकरी नहीं मिली तो हम खुद को असफल मानने लगते है।
यही कारण है कि हमे जॉब पसंद हो या नहीं बस हम उसे चुन लेते है क्यूंकि वो हमे अच्छी सैलरी दे रही है। मै अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि यह आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती में से एक हो सकती है। आपके पास पैसे की कमी नहीं होगी , हो सकता है आप उस व्यक्ति से ज्यादा सफल लगो जो कम सैलरी होने के बावजूद अपनी मनपसंद जॉब कर रहा है पर मानसिक तौर पर वह आपसे ज्यादा सफल होगा।
उनका अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट बनना ज्यादा आसान है क्यूंकि उनको उस काम से प्यार है जो वो करते है। वो मज़बूरी में या पैसे के लिए वह काम नहीं कर रहे बल्कि अपनी दिलचस्पी की वजह से कर रहे है। और जब भी वह कहीं रुकते है या कोई प्रॉब्लम आती है तो वो उसकी गहराई में पहुंचने की कोशिश करते है और जल्दी सीखते है।
हम हर काम पैसा कमाने के लिए ही करते है। और पैसे के गुलाम बनते जाते है।
किताब रिच डैड पुअर डैड के अनुसार - आप पैसे के काम नहीं करते होने चाहिए , आपका पैसा आपके लिए काम करते होना चाहिए। आप कितना कमाते है उस बात से फर्क नहीं पड़ता , आप उसका उपयोग किस तरह करते है उससे फर्क पड़ता है।
जब केवल आप पैसे के लिए ही जॉब करते है तो असल में आप एक बहुत बड़े सिद्वान्त को अनदेखा कर रहे होते है कि आपको पैसे के लिए काम नहीं करना चाहिए। और आप जिंदगी बार पैसे के लिए ही काम करते रहते है।
दूसरी तरफ अगर अपने यह सीख लिया कि आपको अपने पैसे से कैसे काम कराना है तो आपको पैसे कमाने से या सफल होने से कोई नहीं रोक सकता चाहे आप कम आय वाली अपनी पसंद की नौकरी का चयन करते हो।
जब हम अपनी पसंद की जॉब में काम करते है तो उस काम को हम वक़्त की परवा किये बिना, बिना थके घंटो तक कर सकते है। जब आप दिल की गहराईओं से किसी काम को करते है तो आप उसको दुसरो से कहीं अच्छी तरह कर सकते हो।
एक तो आप अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट बन गए। दूसरा आप पैसे के लिए काम नहीं कर रहे थे और अपने केवल काम करना सीखा है , न कि यह की उसको पैसे के लिए किया जाये।
तो इसका असर यह होता है कि जब आप अपने बिज़नेस में आते है तो अगर आपको बहुत समय तक ज्यादा पैसा भी न निकले तब भी आप उसे ख़ुशी ख़ुशी कर सकते है। और लम्बे समय तक बिज़नेस में टिक सकते है और जितने ज्यादा देर तक आप बिज़नेस में टिक सकते है उतना ही आपके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।
पैसा दिमाग में होने के कारण ही बहुत से लोग सोशल मीडिया में भी कामयाब नहीं हो पाते क्यूंकि उनको लगता है कि जल्दी जल्दी पैसे आना शुरू हो जाये और जब उनको लगता है कि पैसे तो आ नहीं रहे मेहनत करके क्या फायदा और वह उसको छोड़ देते है।
इसीलिए एक्सपर्ट कहते है कि वो करो जो तुम्हे पसंद हो। सफलता एक मैराथन दौड़ है और आप उसमे तभी टिके रह सकते हो अगर आप दौड़ने से प्यार करते हो और अपने अच्छा अभ्यास किया हो।
इसीलिए जितना जल्दी हो सके पैसे के जल से बाहर निकलने की कोशिश करे। क्यूंकि इस जाल से निकलते ही आप अपने आप को स्वतंत्र महसूस करने लगेंगे। फिर आप गहराई से जाँच सकते हो कि ज्यादा पैसा कमाने की संभावना पैसे के लिए काम करने में है या उसके जाल से मुक्त होने में।
Comments
Post a Comment