कैसे एक नॉन फार्मा पर्सन होलसेल फार्मा बिज़नेस शुरू कर सकता है ?

कैसे एक नॉन फार्मा पर्सन होलसेल ड्रग लाइसेंस ले सकता है ?

होलसेल ड्रग लाइसेंस  में रिटेल ड्रग लाइसेंस के लिए केवल फार्मासिस्ट का होना ही जरूरी नहीं है। 

अगर आपको रिटेल ड्रग लाइसेंस लेना है तो आप बिना फार्मासिस्ट के रिटेल ड्रग लाइसेंस नहीं ले सकते। पर जब होलसेल ड्रग लाइसेंस की बात आती है तो उसमे फार्मासिस्ट के अल्वा भी सम्भावने होती है कि आपको बिना फार्मासिस्ट के भी होलसेल ड्रग लाइसेंस मिल जाये। 

होलसेल ड्रग लाइसेंस के लिए कौन कौन एलिजिबल होता है -

  • राज्य फार्मेसी परिषद के तहत पंजीकृत फार्मासिस्ट हो या
  • सक्षम व्यक्ति/अनुभवी व्यक्ति को स्नातक के बाद पंजीकृत थोक दवा लाइसेंस प्राप्त फर्म में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव (बैंक वेतन विवरण, नियुक्ति पत्र, अनुभवी पत्र और त्याग पत्र के साथ)
तो अगर आप होलसेल ड्रग लाइसेंस लेना चाहते है और आप फार्मासिस्ट भी नहीं है तो अगर आप ग्रेजुएट हो और आपको किसी होलसेल ड्रग लाइसेंस वाली फर्म पर कम से कम एक साल का अनुभव है तो भी आप होलसेल ड्रग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के एलिजिबल हो जाते है पर यहाँ ड्रग इंस्पेक्टर पर भी निर्भर करता है कि वे आपको एलिजिबल मानता है कि नहीं। 

यह तो हमने बात की कि अगर आपको होलसेल ड्रग लाइसेंस लेना है तो आपको उसके लिए कैसे एलिजिबल माना जायेगा। 

अब बात करते है कि कैसे एक नॉन फार्मा पर्सन होलसेल फार्मा बिज़नेस शुरू कर सकता है। 

१. सबसे पहले तो आपको फार्मा सेक्टर का एक्सपीरियंस लेना जरूरी है। चाहे आप फार्मा बैकग्राउंड से है या नहीं। फार्मा सेक्टर में होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन का अनुभव लेना होलसेल फार्मा बिज़नेस शुरू करने की सबसे पहली जरूरत है। 
नहीं तो आप को लाभ से ज्यादा नुकसान होगा 
२. आपको लाइसेंस के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स और रेक्विरमेंट्स पूरी करने की जरूरत है। 
डाक्यूमेंट्स और रिक्वायरमेंट्स है : -

थोक दवा लाइसेंस फ़ाइल प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
  • आवेदन अन्य सूचना प्रपत्रों के साथ निर्धारित प्रपत्र 19 में जिला औषधि निरीक्षक/औषधि विक्रय प्राधिकारी कार्यालय में जमा करना है।
  • परिसर का आवश्यक क्षेत्र न्यूनतम 10 वर्ग मीटर (थोक प्लस खुदरा लाइसेंस के लिए 15 वर्ग मीटर), न्यूनतम 8'2″ ऊंचाई होना चाहिए। परिसर ईंटों से बना होना चाहिए, फर्श पर प्लास्टर लगा होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म संख्या 19 में अतिरिक्त जानकारी फॉर्म के साथ जमा करना होगा
  • एक्सपीरियंस लेटर (अगर होलसेल ड्रग लाइसेंस एक्सपीरियंस के तहत लेना है) या फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र (अगर होलसेल ड्रग लाइसेंस फार्मासिस्ट को लेना है)
  • अगर होलसेल मालिक के पास दोनों नहीं है तो वह फार्मासिस्ट या एक्सपीरियंस पर्सन का अपॉइंटमेंट लेटर ओर उसके डॉक्युमनेट्स लगा सकता है 
  • फीस 
  • एड्रेस प्रूफ कॉपी
  • ओनर शिप प्रूफ या रेंट एग्रीमेंट (किराए के परिसर के मामले में)
  • रेफ्रिजरेटर खरीद बिल की फोटोकॉपी पूरे पते के साथ
  • ईपी / फार्मासिस्ट की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र फोटोकॉपी
  • ईपी/फार्मासिस्ट का शपथ पत्र
  • पार्टनरशिप फर्म के लिए पार्टनरशिप डीड
  • प्राइवेट लिमिटेड फर्म के लिए पंजीकरण फर्म रसीद की प्रति और पते के प्रमाण के साथ निदेशकों की सूची, एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल का ज्ञापन आदि।
  • मालिक/साझेदारों/निदेशकों का शपथ पत्र
  • 3 प्रतियों में हस्ताक्षर के साथ परिसर का ब्लू प्रिंट/लेआउट प्लान। 
  • पर्याप्त भंडारण सुविधाओं की आवश्यकता है जिसमें कांच के दरवाजे, रैक, पैलेट, रेफ्रिजरेटर आदि के साथ अलमारी शामिल हैं।
यह सब पूरा करके आप होलसेल ड्रग लाइसेंस के लिए ड्रग ऑफिस में या ऑनलाइन जिस भी तरह आपके राज्य में होता है अप्लाई कर सकते है। 

होलसेल ड्रग लाइसेंस के बाद एक काम रह जाता है वो है - किसी फार्मा कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेना। 

आपके पास कहीं विकल्प होते है जैसे कि 
  • जेनेरिक फार्मा कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेना 
  • एथिकल फार्मा कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेना 
  • फ्रैंचाइज़ी फार्मा कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेना 
  • मेडिकल डिवाइस की डिस्ट्रीब्यूशन करना 
  • एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट (api) की डिस्ट्रीब्यूशन करना इत्यादि। 
आप अपने एक्सपीरियंस और जरूरत के हिसाब से उसी तरह की कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते है और उनकी डिस्ट्रीब्यूशन ले सकते है। 




Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

स्मार्ट वर्क क्या होता है ?

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?