कुछ लोग बिज़नेस में खतपतवार की तरह होते है
जब आपका बिज़नेस थोड़ा सही चलने लग जाता है तो आपको इसकी सुरक्षा भी करनी होती है उन लोगो से जो अब आपसे अपना मतलब निकलवाना चाहते है।
ये किसी क्लाइंट्स के रूप में हो सकते है, आपके नए दोस्त के रूप में हो सकते है , या किसी पुराने दोस्त के रूप में , नए सहयोगी के रूप में या किसी भी रूप में हो सकता है।
आपको बिज़नेस के उतार चढाव के साथ साथ इन लोगो से भी अपने बिज़नेस को बचाना है नहीं तो आप मेहनत करते रहोगे ग्रो करने के लिए और ये वो दीमक की तरह उसको खाते रहेंगे।
ये लोग खतपतवार की तरह होते है जो आपकी फसल यानि बिज़नेस को बढ़ने नहीं देंगे और आपसे लाभ खाने की कोशिश करेंगे और आपको बढ़ने नहीं देंगे
इसीलिए आपको अपने बिज़नेस को इन सबसे बचाना होगा।
आप कैसे अपने बिज़नेस को इन सबसे बचा सकते हो। इनसे बचने का केवल एक ही उपाय है और वो है इनको पहचानना।
अगर आप सच्चे शुभचिंतको और इन नकली लोगो के बिच फर्क करना सीख गए तो आप फिर इन लोगो से दूर रहने की कोशिश करेंगे और अपने आपको और अपने बिज़नेस को बचाने में सफल हो पाएंगे
Comments
Post a Comment