जॉब करनी चाहिए या बिज़नेस
जब भी कोई मुझसे पूछता है कि जॉब करनी चाहिए या बिज़नेस।
मै कॉलेज पास आउट को पहले कुछ साल जॉब करने की सलाह देता हूँ ताकि वो वह सीख सके जो उनको उनके बिज़नेस में सहायता करे।
कोई अनुभव वाला व्यक्ति जब भी मुझसे यह सवाल पूछता है तो मेरा जवाब यही होता है कि आपको अब बिज़नेस शुरू करना चाहिए।
क्यों ?
क्यूंकि बिज़नेस आपको एक अलग इंसान बनाता है। जो आप पहले कभी नहीं थे और कभी बन नहीं सकते अगर आप बिज़नेस शुरू नहीं करते। बिज़नेस में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसका कोई मोल नहीं होता। यह आपकी व्यवसायिक जिंदगी के अलावा आपकी व्यक्तिगत जिंदगी पर भी प्रभाव डालता है।
हो सकता है कि बिज़नेस के शुरूआती दौर में आपको दिन रात मेहनत करनी पड़े। आपको हो सकता है कि बहुत कुछ त्यागना पड़े पर एक समय के बाद आपको लगेगा कि आपको आपकी मेहनत और त्याग का फल मिलना शुरू हो गया है।
और अगर आप समझदारी से अपने व्यवसाय को चलाते हो तो आपके पास आपके किसी भी और सहपाठी से ज्यादा समय होगा अपने लिए, अपने परिवार के लिए , जो आप करना चाहते है उसके लिए।
इसी वजह से मै ज्यादातर लोगो को यह ही राय देता हूँ कि अगर आपने अपने क्षेत्र का अच्छा अनुभव ले लिया है तो आपका अपना व्यवसाय शुरू करने पर विचार करना चाहिए।
आपके लिए इसे पार्ट टाइम शुरू करना ज्यादा सही रहता है क्यूंकि ज्यादातर लोग अपनी मासिक आय के नुकसान को सहने की स्थिति में नहीं होते।
अगर किन्ही कारणों से व्यवसाय सफल नहीं हो पता तो जोखिम की सम्भावना कम रहती है।
Comments
Post a Comment