बेस्ट एवर बिज़नेस मार्केटिंग आईडिया

 फेसबुक ने अपनी मार्केटिंग के लिए इ-मेल का उपयोग किया था। जो भी फेसबुक पर अकाउंट बनाता था फेसबुक उसकी इ-मेल लिस्ट का उपयोग करके व्यक्तियों को फेसबुक ज्वाइन करने को आमंत्रित करता था। उसके लिए यह मार्केटिंग तकनीक बड़ी ही उपयोगी रही। 

अमेज़न कई साल तक गूगल ad का सबसे उपभोक्ता रहा। वह किसी भी अन्य कंपनी की बजाय गूगल ad पर सबसे ज्यादा खर्च करता था और उसका ज्यादातर बिज़नेस गूगल ad से ही आता था। 

LinkedIn ने भी मेल invitation के द्वारा ही ग्रो किया। 

तो आपके लिए कौन सी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी रहेगी :

  • इ-मेल 
  • सोशल मीडिया 
  • गूगल 
  • यूट्यूब 
  • लिंकेडीन 
  • इंस्टाग्राम 
  • और कोई और नेटवर्क 
मेरे हिसाब से आज के समय में किसी एक का उपयोग करना सही नहीं है। आपको सबका उपयोग करना चाहिए। क्या पता आपका कस्टमर किस जगह आपका इंतजार कर रहा हो। 

सबका उपयोग करना ही आज का सबसे बड़ा मार्केटिंग आईडिया है। 

ये बिलकुल आसान सा आईडिया है पर अगर आपको लगता है कि आज के समय में इंटरनेट सबसे शक्तिशाली है तो उससे जुड़े मार्केटिंग टूल्स भी सबसे शक्तिशाली है। 

   

Comments

Popular posts from this blog

मेरा बिज़नेस सफर और मेरा बिज़नेस मॉडल !

फाइनेंस मैनेज करने के पांच तरिके - अपने बिज़नेस को मजबूती देने के तरिके !!!!

कंटेंट आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है ?