क्या कोई स्टडी है जो आपको किसी देश का प्रधान मंत्री या राष्ट्रपति बना सके?

 बिज़नेस स्टार्टअप में और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में बहुत फर्क होता है। 

अधिकतर व्यक्तियों को लगता है कि MBA करके उनका बिज़नेस शुरू करने का रास्ता आसान हो जायेगा। बिज़नेस शुरू करना और चले हुए बिज़नेस को चलाने या बढ़ाने में फर्क होता है। 

यह कुछ ऐसा है कि आप एक गाड़ी का इंजन खुद बन रहे हो या पहले से बने इंजन की सर्विस या रिपेयरिंग का काम कर रहे हो। 

MBA में या engineering में या फार्मेसी में केवल यह सिखाया जाता है कि पहले से ही बनी चीज़ो का उपयोग कैसे किया जाये। एक बिज़नेस को कैसे चलाया जाये, एक इंजन को कैसे गाड़ी में फिट किया जाये, दवाइयों से कैसे उपयोग किया जाये। 

पर कोई भी स्टडी हमे यह नहीं सिखाती कि नया बिज़नेस कैसे बनाया जाये, नई टेक्नोलॉजी कैसे बनायीं जाये या नयी दवाई की खोज कैसे की जाये। 

हमारे ज्यादातर एजुकेशन सिस्टम की बुनियाद बढ़िया एम्प्लोयी विकसित करना है , न कि भविष्य के एम्प्लायर। 

क्या कोई मुझे बता सकता है कि अगर आपका एक अच्छा नेता बनना हो, एक बिज़नेस मैन बनना हो, एक इंटरप्रेन्योर बनना हो, एक ऐसा शख्स जो इस दुनिया को बेहतर और उन्नत बनाने का सपना देखता हो वो बनना हो तो कैसे बना जा सकता है। 

इसका हमारे पास कोई जवाब नहीं होता। 

क्यूंकि ऐसी कोई स्टडी नहीं है जो आपको किसी देश का प्रधान मंत्री या राष्ट्रपति बना सके, एक नया मिलियनेयर बना सके या किसी चीज़ में सफलता दिला सके। 

यह तो किसी एक व्यक्ति का सफर होता है जो उसे शून्य से सिखर तक ले जाता है।    

Comments

Popular posts from this blog

मेरा बिज़नेस सफर और मेरा बिज़नेस मॉडल !

फाइनेंस मैनेज करने के पांच तरिके - अपने बिज़नेस को मजबूती देने के तरिके !!!!

कंटेंट आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है ?