बिज़नेस के सिद्धांत हमेशा एक ही रहते है

 बेसिक्स हमेशा एक ही रहते है। चाहे बिज़नेस छोटा हो या बड़ा उसके आधारभुत सिद्धांत नहीं बदलते। 

मै हमेशा बेसिक सिखाने की कोशिश करता हूँ और मुझे यह देख कर हैरानी होती है कि लोग बेसिक्स नहीं सीखना चाहते। उनकी हैक्स में दिलचस्पी है। वो बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे है और वह यह सीखने की कोशिश कर रहे है कि बिज़नेस को scale-up कैसे करे , बिज़नेस को सफल कैसे करे, अपने बिज़नेस को नयी ऊंचाइयों तक कैसे लेकर जाये। 

वो उस संघर्ष के बारे में नहीं सीखना चाहते जो बिज़नेस को शुरू करने में और बिज़नेस को शुरुआत में बचाये रखने में उपयोगी होता है। 

आप बिज़नेस के बारे में कितना कुछ सीख लो। जब तक आप उसे शुरू नहीं करते आप उसके बारे में कुछ नहीं जान पाओगे। यह कुछ ऐसा है कि किनारे पर बैठ कर आप तैरना सीख रहे हो या आप जो तैर रहे है उनमे कमी निकाल रहे है। 

लेकिन यकीं मानिये जब तक आप पानी में नहीं उतरते तब तक न आप कुछ सीख सकते है और न ही अपनी जिंदगी में कुछ बदल सकते है। 

छोटे स्तर से बिज़नेस शुरू करना आपको बेसिक सीखने में मदत करता है। यह तालाब में तैरना सीखने के बराबर है। वहां खतरे कम होते है और आपको पता होता है कि वहां बचने के रास्ते भी अधिक होते है। 

तालाब में सीखने के बाद आप नदी में तैरने जा सकते हो। नदी बह रही होती है तो उसमें थोड़े ज्यादा खतरे होते है पर समुद्र के मुकाबले कम। समुद्र में जाने से पहले आपको छोटे छोटे खतरों से निपटना सीख लेना चाहिए। 

यही चीज़ में लोगो को सिखाने की कोशिश करता हूँ पर अधिकतर लोग बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू न करके बड़े स्तर से शुरू करना चाहते है। वो छोटे खतरों से निपटने से पहले बड़े खतरों से निपटना चाहते है। 

और कुछ लोग तो ऐसे होते है जो तालाब में तो तैरना जानते नहीं पर सीधा समुद्र में ही तैरना जाना चाहते है क्यूंकि वो इतने मोटिवेटेड हो चुके होते है कि उनको लगता है कि वो समुद्र के खतरों से आसानी से पार पा लेंगे। 

छोटे स्तर से शुरू करके बड़े स्तर पर पहुंचना आसान है बजाये इसके की सीधा बड़े स्तर से शुरू करके सफल होना। छोटे छोटे खतरे आपको उनके साथ रहना और उनसे पार पाना सीखा देंगे और जब वही खतरे बड़े रूप में आएंगे तो आपके पास उनसे निपटने का उपाय होगा या आपको पता होगा कि उनके साथ क्या करना है। 

Comments

Popular posts from this blog

मेरा बिज़नेस सफर और मेरा बिज़नेस मॉडल !

फाइनेंस मैनेज करने के पांच तरिके - अपने बिज़नेस को मजबूती देने के तरिके !!!!

कंटेंट आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है ?