जॉब की शुरुआत में जितना क्रिएटिव हो सको होना चाहिए

स्टूडेंट्स के लिए या उन व्यक्तियों के लिए जो अभी अभी अपना करियर शुरू कर रहे है उनके लिए मेरा एक ही एडवाइस है कि आप जितना अपनी इंडस्ट्री के बारे सीख सकते हो उतना आपको शुरूआती कुछ सालो में सीखने की जरूरत है। आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है , जितनी ज्यादा से ज्यादा responsibility ले सकते हो लेनी चाहिए। 

जितना क्रिएटिव हो सकते हो , काम को जितने क्रिएटिव तरीके से करना सीख सकते हो करना चाहिए। आप अपने करियर की शुरुआत में जितने एक्सपेरिमेंट कर सकते हो उतने आप बाद में नहीं कर सकते। 

जब हम जॉब करना शुरू करते है तो हममे से ज्यादा लोगो के पास परिवार की रिस्पांसिबिलिटी नहीं होती। हम एक सुंदर भविष्य देख कर किसी फील्ड में आते है। पर हममे से ज्यादातर लोग सीखने की बजाय केवल उससे मिल रहे लाभ पर अपना ध्यान लगाते है। 

चाहे फिर वो सैलरी हो या दूसरे लाभ। यह हम अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती करते है। शुरुआत में आप जितना सीख सकते हो उतना बाद में नहीं सीख सकते। शुरुआत में आपके पास गलतिया करने का समय होता है , नए नए एक्सपेरिमेंट करने का समय होता है , नए नए रास्ते ढूंढ़ने का समय होता है। 

मेरा यहाँ समय से मतलब है कि अगर आप किसी चीज़ में असफल होते हो यहाँ तो आपके पास फिर से नयी शुरुआत का समय होता है। अगर आप कुछ नया कर पाने में कामयाब होते हो तो आपका भविष्य का रास्ता दुसरो के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाता है। 

जैसे जैसे आप बड़े होते जाओगे आपके पास अपने परिवार की या अगर कंपनी में बात करे तो आप पर काम की ज्यादा रिस्पांसिबिलिटी होगी और बड़े स्तर पर गलती की गुंजाइस नहीं होती। 

आपकी एक गलती आपके परिवार या आपकी कंपनी के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है। और गलती का डर हमे क्रिएटिव बनने से रोकता है। 

यह कुछ ऐसा है कि एक छोटा बच्चा कितनी भी गलतियां कर ले उसकी सब माफ़ होती पर बड़े व्यक्ति से हर किसी की केवल सही करने की आशा होती है। 

सीखना सबसे महवत्पूर्ण होता है। आप सारी उम्र सीखते रहते हो और आपको सीखना भी चाहिए क्यूंकि आपकी ग्रोथ इसी से होती है पर उम्र के साथ साथ आप सीखते तो बहुत कुछ जाते हो पर कुछ नया करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। 

क्या पता कुछ कुछ नया करने से आप कुछ नया हासिल कर लो जो आपकी जिंदगी बदल दे।  

Comments

Popular posts from this blog

मेरा बिज़नेस सफर और मेरा बिज़नेस मॉडल !

फाइनेंस मैनेज करने के पांच तरिके - अपने बिज़नेस को मजबूती देने के तरिके !!!!

कंटेंट आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है ?