क्या आप अपनी जॉब पूरी लगन और निष्ठा से करते है?

 

मैं बहुत पर्सन्स को देखता हूं जो अपनी जो जॉब है वह पूरी निष्ठा और लगन से नहीं करते और वह चाहते हैं। उनको वह सब मिले जो उनको मिल रहा है जो अपने काम को अपनी जॉब को पूरी लगन और निष्ठा से कर रहे हैं

उनमें से बहुत लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और जब मैं उनसे पूछता हूं कि क्या उन्होंने अपनी जो जॉब है जो अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी है वह पूरी लगन और निष्ठा से निभाई है या नहीं निभाई है तो ज्यादातर प्रश्न का उत्तर हां होता है 

लेकिन मन ही मन उनको लगता है कि वह अपना 100% परसेंट केवल अपने बिजनेस में ही देंगे जॉब तो केवल टाइम पास के लिए है और इसी वजह से उनको उसमें 100%  परसेंट देने की जरूरत नहीं है 

लेकिन इंट्रस्टिंग बात क्या है कि उनको आदत की आदत का नहीं पता जॉब चाहे वह 6 महीने कर रहे हैं साल करें 2 साल कर रहे हैं जिस तरह वह उसमें करेंगे वहीं उनकी आदत बन जाएगी अगर वह अपनी जॉब में कामचोरी करेंगे तो उनको अपने बिजनेस में भी काम चोरी की आदत रहेगी 

और अगर आप उन्होंने अपनी जॉब पूरी लगन और निष्ठा से की तो जब वह अपने बिजनेस में आएंगे उसको भी पूरी लगन और निष्ठा से ही करेंगे आदते हमेशा हमारे साथ चलती है उनसे पीछा छुड़वाना बड़ा मुश्किल हो जाता है 

तो अगर आप अपनी जॉब को या जो जिम्मेवारी आपको मिली है उसको पूरी लगन और निष्ठा से नहीं करते तो खुद से यह उम्मीद करना कि जब मैं खुद का बिजनेस शुरू करूंगा तो मैं पूरी लगन और निष्ठा से काम करूंगा तो एक तरह से बेमानी होती है 

उनके साथ आदते कभी नहीं बदलती उनको बदलने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है और यह उनमें नहीं होती। उन पर्सन्स में यह कभी भी नहीं होती जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और लगन के साथ पालन नहीं करते हैं 

इसलिए अपनी जॉब में पूरी ईमानदारी से काम करिये जितना सीख सकते हैं उतना सीखने की कोशिश करिए अपना काम अपना खुद का काम समझ के करने की कोशिश करिए 

जितनी ज्यादा से ज्यादा जिम्मेवारी आप जॉब में ले सकते हैं उतनी ज्यादा से ज्यादा लीजिए ताकि आप ज्यादा से ज्यादा सीख सके है 

ताकि जब आप अपने बिजनेस में जाए तो आपको अपनी फील्ड का और अपने पूरे सेक्टर का बहुत अच्छा नॉलेज हो और आपको एक सफल बिजनेस स्थापित करने में मदद मिले

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?

बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।