अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और यह कैसे कर सकते है ?

बहुत पर्सन मुझसे पूछते है कि वो अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और यह कैसे कर सकते है ?

मै हमेशा उनको यह बताने की कोशिश करता था कि मैंने ऐसे किया है और अगर आप भी ऐसे करोगे तो आप भी अपना बिज़नेस शुरू कर पाओगे। 

एक दिन मैंने सोचा कि मै अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर पाया। बिना पैसो के , बिना संशाधनो के और बिना किसी बिज़नेस बैकग्राउंड के। 

अगर आप अपनी स्थिति बदलना चाहते है तो आपको अपनी वर्तमान स्थिति से चल कर दूसरी जगह जाना पड़ेगा जहाँ आप अपने आप को देखना चाहते है। 

अगर आप चाहो कि मै अभी करनाल में हूँ और दिल्ली जाना चाहता हूँ तो आपके पास एक ही रास्ता है कि आपको दिल्ली के लिए अपना सफर शुरू करना पड़ेगा। सफर का तरीका कोई भी हो सकता है - बस, कार, बाइक या पैदल।

पर आपको दिल्ली पहुँचने के लिए सफर तो करना ही पड़ेगा। 

बिल्कुल यही बात तब लागु होती है जब आप जॉब छोड़ कर या जॉब के साथ साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है। 

आपको सफर की शुरुआत तो करनी ही पड़ेगी पर अफ़सोस कि लोग सफर की शुरुआत ही नहीं करना चाहते और वो चाहते है कि उनको उठना न पड़े और वो बैठे बैठे दिल्ली पहुँच जाये। 

कोई आये एक क्रेन लेकर , उनको उठाकर गाड़ी में बिठाये और दिल्ली तक पहुंचाए। 

ऐसा नहीं होता। 

अगर आप खुद सफर की शुरुआत नहीं करना चाहते तो आप कभी भी बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते। 

बहुत पर्सन कहते है कि मै करना तो चाहता हूँ पर मुझे नहीं पता कि कैसे होगा ?

किसी को भी नहीं पता होता। पर आज हम उस दुनिया में है जहाँ सबकुछ केवल एक क्लिक दूर है। 

आप इंटरनेट पर सर्च करो सबकुछ आपको मिल जायेगा। बस एक चीज़ का ध्यान रखना कि जो भी बिज़नेस शुरू करना चाहते हो वो आपके रिसोर्सेज के अंदर हो। ऐसा न हो कि आपके पास बिलकुल भी पैसा न हो और आप कहो मै तो मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री ही शुरू करूंगा नहीं तो और कुछ करूँगा ही नहीं। 

यह कुछ ऐसा है कि मै तो अगर कार होगी तभी दिल्ली जाऊँगा, नहीं तो मै नहीं जाऊँगा। इंडिया में केवल 2.2% लोगो के पास कार है तो क्या दूसरे लोग दिल्ली नहीं जाते। आप बस से भी जा सकते हो। 

यानि अगर आप मैन्युफैक्चरिंग के जितना बजट नहीं कर सकते तो बिज़नेस शुरू करने के और भी तरीके होते है। अपने अनुभव के हिसाब से, अपनी नॉलेज के हिसाब से आप अपने लिए बेस्ट तरीका चुन सकते हो। 

अगर आप सफल इंटरप्रेन्योर का अध्धयन करोगे तो पाओगे कि उन्होने बहुत छोटे से शुरुआत करी थी। बहुत छोटे ही सही पर कदम दर कदम आगे तो आपको बढ़ना ही पड़ेगा। 

मैंने सोचा और फिर अपने आप में, अपनी स्थिति में बदलाव करना शुरू किया। 

स्थिति में बदलाव से मेरा मतलब यहाँ है कि अपने आप पर काम करना, जो आज आपको पता है उससे ज्यादा जानना, नयी नयी चीज़े सीखना, यह सीखना कि आपके जैसी स्थिति वाले लोगो ने ये काम कैसे किया है, कैसे लोग सफल हुए, उनके रास्तो पर चलना। 

जिन रास्तो पर सफल लोग चल कर सफल हुए है वो रास्ते आपको भी सफल कर देंगे। 

इसके लिए आपको किताबे पढ़नी पड़ेगी, वीडियो देखने पड़ेंगे सफल इंटरप्रेन्योर के, सुनना पड़ेगा।  आपको अपनी स्थिति बदलने के लिए अपनी आज की स्थिति से आगे जाना होगा। 

बहुत सारे सफल लोग अपने सफर के बारे में किताबे लिखते है , वीडियो बनाते है , पॉडकास्ट करते है आप वहां से उनके सफर के बारे में सीख सकते है। और अपनी फील्ड, अपनी स्थिति के हिसाब से उसमे मॉडिफिकेशन करके उसको अपने लिए उपयोग कर सकते है। 

लेकिन एक बात तो पक्की है कि आप बिना अपनी जगह से उठे दूसरी जगह नहीं पहुँच सकते। 

आप आपकी जो नॉलेज है, आपको जो पता है उसके बेसिस पर आप वो नहीं पा सकते जो आप पाना चाहते है। 


Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?

बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।