बिज़नेस कब खराब लगने लगता है ?

 बिज़नेस में प्रॉब्लम कब महसूस होती है ?

बिज़नेस कब खराब लगने लगता है ?

जब तक प्रोडक्ट अच्छी तरह बिक रहे हो। पेमेंट सही आ रही हो। मार्किट उछाल पर हो। बिज़नेस की भाषा में अगर बात करे तो अगर सीजन आया हुआ हो तो बिज़नेस बड़ा प्यारा लगता है। 

ऐसा लगता है कि बिज़नेस से अच्छी चीज़ दुनिया में कोई है ही नहीं। 

पर जब सीजन न हो या जिस बार सीजन न आये। मार्किट में काम कम हो , पेमेंट आने में देरी हो रही हो या मार्किट से कलेक्शन बहुत ही कम हो तो बिज़नेस में इंसान निराश होने लगता है। 

कुछ समय के लिए अगर ऐसा चले तो फिर भी सहन हो जाता है पर अगर यह लम्बे समय तक चले तो बिज़नेस इंसान को बुरा लगना शुरू हो जाता है। 

बिज़नेस में हर चीज़ सर्कुलेशन पर घूमती है। इधर का पेमेंट उधर और उधर का पेमेंट इधर। जब यह सर्कुलेशन टूट जाता है तो बिज़नेस को सही तरह चला पाना मुश्किल हो जाता है। 

मै अक्सर अपने साथी बिज़नेस को यही राय देता हूँ कि ऐसे दौर में धैर्य रखना चाहिए। पर बहुत बार मै खुद इतना निराश हो जाता हूँ कि मुझे खुद मोटिवेशन की जरूरत होती है। 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?

बिज़नेस में आपका पैसा केवल वही है जो प्रोडक्ट/सर्विस पर आपका प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन है।