कंटेंट आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है ?
कंटेंट आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है ?
क्यूंकि यह सबसे सस्ता मार्केटिंग का रास्ता है।
नहीं समझे।
मै समझाता हूँ।
मार्केटिंग का मतलब क्या होता है ?
मार्केटिंग का मतलब होता है कि आप अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ले कर जाओ। उनके मन और दिमाग में अपने ब्रांड के प्रति जगह बनाओ।
यह आप कैसे कर सकते हो ?
आप विज्ञापन करते हो , फ्री या डेमो कैंप लगाते हो, सेमिनार करते हो और भी बहुत कुछ करते हो।
इन सबके लिए हमे पैसे की जरूरत पड़ती है। एक बड़ी कंपनी के लिए संशाधनो की कमी नहीं होती। पर छोटी और नयी कंपनियों के लिए क्या ?
उनके पास तो प्रोडक्ट को बनवाने तक के पैसे नहीं होते तो इतने ज्यादा खर्चे वाले काम वो कैसे करेंगे।
तो उनके पास एक टूल बचता है और वो है इंटरनेट !
वो सोशल मीडिया पर जाते है और हर जगह एक ही चीज़ टाइप करते है - हमारी कंपनी यह बनाती है , हम सबसे अच्छे है , हम यह करते है वह करते है। हमसे जुड़ने के लिए इस नंबर पर कांटेक्ट करिये।
हो सकता है तकनीक अच्छा काम कर रही हो पर यह कभी आपको लॉयल कस्टमर नहीं दे सकती।
इसकी बजाय अगर आप अच्छी नॉलेज देने का काम करते है तो लोग आपके साथ जुड़ते है, आपको जानना शुरू करते है और यह इंसान की प्रकृति होती है कि वो उन लोगो के साथ बिज़नेस करने को ताजुब देता है जिन्हे वो जानता है। फिर वो आपके साथ बिज़नेस भी करना चाहते है।
बिज़नेस न भी करना चाहे कम से कम आपको जो इंडस्ट्री ने दिया है उसको लौटाने का मौका आपको मिल जाता है और यह एक तत्य है कि जब हम कुछ देते है तो हमे वापिस जरूर मिलता है।
और यह सब कुछ आप कंटेंट मार्केटिंग के द्वारा आराम से हासिल कर सकते हो।
Comments
Post a Comment