आज के समय का सबसे अच्छा फार्मा बिज़नेस आईडिया
अगर मै किसी को आज के समय का सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया दे सकता हूँ तो वो है - इ-फार्मेसी !
इ-फार्मेसी ही क्यों ?
क्यूंकि इ-फार्मेसी अभी बड़ी तेजी से ग्रो कर रही है और सबसे मजेदार बात - अभी ये रेगुलेटेड नहीं है। कोई भी एक्ट इ-फार्मेसी को सीधे तौर पर रेगुलेट नहीं करता। वह केवल ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट और कोर्ट के फैसलों के आधार पर ही रगुलेटेड होता है।
यह 2000 की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तरह है। अपने शुरूआती दौर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी इतना रेगुलेटेड नहीं था। लाइसेंस इतने कायदे नहीं थे जितने आज है। कुछ कमियां होने के बावजूद लाइसेंस मिल जाया करते थे।
उस विनियमित दौर में कमाया हुआ पैसा तब काम आया जब कॉम्प्लीकेशन्स बढ़ने लगे। नियम सख्त होने लगे।
जब आपने विनियमित दौर में अपना बिज़नेस स्थापित कर लिया होता है तो आपके पास इतना इंफ्रास्ट्रचर और फण्ड हो चूका होता है कि आप नियम बदलने के साथ उनको पूरा करने की हमीयत रखते हो।
मुझे पता है कि फ़ूड एक्ट से पहले फ़ूड सप्लीमेंट कैसे बनाया जाता था। बिना लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के , केवल एक शॉप एक्ट रजिस्ट्रेशन पर।
जिन्होंने उस वक़्त बिज़नेस स्थापित कर लिया उनके लिए आगे का रास्ता आसान हो गया। वो पैसा इन्वेस्ट करने की पोजीशन में थे।
आज भी फ़ूड सेक्टर उतना रेगुलेटेड नहीं है पर फ़ूड सप्लीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग में आज के समय में बहुत कम्पटीशन है।
इ-फार्मेसी बिज़नेस आपने शुरूआती दौर में है। अभी बहुत कुछ बाकि है। हो सकता है फर्स्ट मोवेर एडवांटेज आपके पास नहीं हो पर इम्प्रोवेर एडवांटेज के साथ आप अपने लिए मार्किट में जगह बना सकते हो।
और एक ओर फायदा जो मुझे इ-फार्मेसी में नजर आता है वह है कि आप इसे पार्ट टाइम शुरू कर सकते हो। इसलिए आपको ऑफलाइन फार्मेसी की तरह हमेशा खोल कर रखने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा आपको प्राइम लोकेशन पर भी शॉप की जरूरत नहीं है। आप मार्किट से दूर रिटेल फार्मेसी लाइसेंस ले सकते हो। आपको किसी ऐसी जगह की जरूरत नहीं है जगह भीड़ हो , हॉस्पिटल हो या लोग आते जाते रहते हो।
आपको जरूरत है तो केवल एक अच्छे logistic/courier partner की जो आपका पार्सल समय से डिलीवर कर सके।
और आपको एक इ-कॉमर्स एप्प या वेबसाइट की जरूरत है।
Comments
Post a Comment