हमारा बिज़नेस हमारी शारीरिक संरचना से काफी मिलता जुलता होता है।

हमारा बिज़नेस हमारी शारीरिक संरचना से काफी मिलता जुलता होता है। 

हमारी शरीरिक क्षमता के लिए स्केलेटन (कंकाल) मजबूत होना जरूरी है। इसे मै इंफ्रास्ट्रक्चर कहता हूँ। 

कोई भी मनुष्य किस तरह काम कर सकता है , स्वस्थ रह सकता है वो निर्भर करता है कि उसका कंकाल कितना स्वस्थ है। आपके शरीर के किसी भी हिस्से में कोई दिक़्क़त हो तब भी आप काम कर सकते हो पर अगर आपके कंकाल के किसी हिस्से में कोई दिक़्क़त है तो आप शायद ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते। 

यही बिज़नेस के साथ होता है। 

शुरूआती दौर में कुछ बिज़नेस अच्छी पकड़ बनाने लग जाते है पर फिर वो झूझने लगते है। 

पहले पांच साल में बिज़नेस बंद होने के कई कारण हो सकते है पर मेरे हिसाब से एक मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर न बना पाना भी इसके कारणो में से एक है। 

हर बिज़नेस की अलग जरूरत होती है और उसी जरूरत के हिसाब से उसका इंफ्रास्ट्रक्चर निर्भर करता है। मेरा इंफ्रास्ट्रक्चर मेरा स्टॉक है और मै उसे मजबूत करने की कोशिश करता हूँ। क्यूंकि अगर मेरे पास स्टॉक नहीं होगा तो मै ग्रो नहीं कर सकता। 

और मुझे लगता है कि मेरे बिज़नेस के पहले पांच सालो में अगर मै खुद को बचाकर रख सका तो वो अपने स्टॉक की बदौलत ही था। 

मैंने कुछ छोटे बिज़नेस पर स्टडी करके पाया है कि जैसे ही बिज़नेस थोड़ा सा कमाने लगता है तो लोग उसको इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की बजाय दूसरी जगह इन्वेस्ट करना या खर्च करना शुरू कर देते है। 

तो होता क्या है कि थोड़ी सी भी बिज़नेस अस्थिरता हमारे पुरे स्ट्रक्चर को हिला देती है क्यूंकि हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर होता है। 

मेरे पास स्टॉक नहीं होगा तो अगर मेरे पास अभी अपने वेंडरों को देने के लिए पैसे नहीं है तो भी मै अपने अच्छे क्लाइंट्स को सप्लाई कर सकता हूँ और उनकी लॉयलिटी को बनाये रख सकता हूँ। 

अपने बिज़नेस को कुछ समय तक मै सर्वाइवल मोड में रख सकता हूँ। यह तभी सम्भव है अगर मेरा इंफ्रास्ट्रक्चर सही है। 

अगर आपका कंकाल सही है तो बीमार होने के बावजूद भी आप सफर कर सकते हो और अपने आप को बचाये रखने के लिए प्रयत्न कर सकते हो। 

पर अगर आपका कंकाल सही नहीं है तो आप हिल भी नहीं सकते। सफर तो दूर की बात। 

आपको पाने बिज़नेस का इंफ्रास्ट्रक्चर ढूंढ़ना है और उसको मजबूत करने पर ध्यान देना है। 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

स्मार्ट वर्क क्या होता है ?

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?