आपको अगर एन्त्रेप्रेंयूर्शिप में कदम रखना है तो अपने दम पर रखिये।
आपको अगर एन्त्रेप्रेंयूर्शिप में कदम रखना है तो अपने दम पर रखिये।
यह सफर जितना कूल और डैशिंग लगता है उतना होता नहीं है। यह आपके सारे सपनो को तोड़ देगा। यह आपको उस अकेलेपन का अहसास कराएगा जहाँ आपकी दुनिया आप और आपके काम तक सिमट कर रह जाएगी।
अगर आपको वीकेंड मानना और पार्टी करना अच्छा लगता है। आप एक सोशल इंसान हो जो लोगो से मिले बिना नहीं रह सकता। जिसको घंटो तक काम करते रहना पसंद नहीं है। जो अपनी शर्तो पर काम करना चाहता है। अगर ये खूबिया आपमें है।
तो मेरे हिसाब से आपमें इंटरप्रेन्योर बनने के गुण नहीं है।
अगर आप पैसे से मोह रखते हो और उसका नुकसान नहीं देखना चाहते। आपको पसंद है कि आपके पास हर महीने एक निश्चित कमायी आणि चाहिए तो यह आपके लिए नहीं है।
उप्पर दी हुए खूबियों से आप एक बड़े बिजनेसमैन बन सकते हो। आप बहुत पैसा भी कमा सकते हो पर जहाँ तक इंटरप्रेन्योर बनने की बात है तो आप इंटरप्रेन्योर नहीं बन सकते।
हजारो घंटो की मेहनत, दुनिया से सारे रिश्ते तोड़ देने वाला एकांतवास, अपनी सारी पूंजी लगा देने के बाद फाइनेंसियल प्रॉब्लम और भी बहुत सारी ऐसी चीज़े होती है जो आपको करनी पड़ती है।
और उसके बाद भी आपका बिज़नेस अस्थिर ही रहता है। आप पूरा संघर्ष कर रहे होते हो। पर परिणाम शून्य ही महसूस होते है। कुछ अच्छा होने की प्रक्रिया इतनी धीमी होती है कि हमारा धैर्य जवाब देने लगता है।
आपके मित्र और परिवार आपको सलाह देने लगते है कि तुमसे न हो पायेगा।
कुछ सालो बाद आप एक स्तर तक अगर अपने सफर को ले भी जाते हो तो भी आप फाइनेंसियल तौर पर संघर्ष ही कर रहे होते हो। आप अपने खर्चे निकालने के लिए संघर्ष कर रहे होते हो और लोगो को लगने लगता है कि आपके पास असीमित धन है।
यह सब इतना आसान नहीं होता जितना लगता है।
आप जितने से पहले 99 बारी हारते हो। आप हर रोज सही से ज्यादा गलत फैसले लेते हो।
आप इस सफर में कभी कभी तो इतनी बार टूट जाते हो कि आपको लगता है कि दोबारा उठना तो सम्भव ही नहीं है।
और सबसे मजेदार बात - आप इस फीलिंग को , इस अहसास को किसी से शेयर भी नहीं कर सकते क्यूंकि आपको कोई समझता ही नहीं।
जीत में सब साथ हो सकते है। आपको समझ भी सकते है पर आपके संघर्ष में आप और केवल आप ही होते हो। और कोई नहीं होता।
इन सब चीज़ो को महसूस करने के लिए आपको इसमें ही आना पड़ेगा। आप किनारे पर बैठ कर लहरों से झूझने को नहीं समझ सकते।
Comments
Post a Comment