क्या बिज़नेस केवल प्रोडक्ट/सर्विस के आदान प्रधान का खेल है ?
क्या बिज़नेस केवल प्रोडक्ट/सर्विस के आदान प्रधान का खेल है या इससे भी अधिक कुछ
बिज़नेस केवल प्रोडक्ट बनाना या सर्विस देना या बेचना खरीदना नहीं है।
बिज़नेस इन सब चीज़ो से बहुत आगे तक जाना होता है
बिज़नेस बहुत सारी चीज़ो पर टिका होता है। और एक सफल बिज़नेस के लिए आपको अपनी इंडस्ट्री और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होने से ज्यादा बहुत कुछ जरूरी है।
- आर्थिक समझ
- आखिर तक टिके रहने की क्षमता
- मनोविज्ञान / मानवीय व्यवहार
- पूर्व अनुमान (कल्पना नहीं )
- सीखते रहने की योग्यता
Comments
Post a Comment