क्या आपको अपनी परिस्थितिया बदलनी है?

मुश्किल कब होती है। 

मुश्किल तब नहीं होती जब आपके पास कुछ करने के संशाधन नहीं होते। मुश्किल तब होती है जब आप अपनी परिस्थितियां बदलने के लिए खुद को बदलना नहीं चाहते। 

आपको लगता है कि अब समय है कि आपको अपनी परिस्थितिया बदलनी है। आप उसपर काम करना चाहते है। वह हो सकता है कि आप खुद का बिज़नेस शुरू करने जा रहे है , नयी जॉब ढूंढ़ने जा रहे है , नए रिलेशनशिप में जा रहे है या कुछ भी हो सकता है। 

आप अपनी परिस्थितियां बदलने के लिए काम करने को तो तैयार है पर आप यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि परिस्थितियां बदलने से पहले आपको खुद को बदलना पड़ेगा। 

आप जो आज हो उसके हिसाब से आप कल को नहीं बदल सकते। कल को बदलने के लिए आपको अपने आप को बदलना पड़ेगा। आपको अपने आप पर काम करना पड़ेगा। 

अगर मुझे अपने वडियो को और अच्छा बनाना है तो मुझे यह सीखना पड़ेगा कि इसे मै और अच्छा कैसे कर सकता हूँ। यानि मुझे अपने ज्ञान को बढ़ाना होगा अगर मुझे अपनी वर्तमान स्थिति बदलनी है। खुद को बदलना होगा। 

न कि वीडियो के फॉर्मेट बदल कर देखने से यह हो जायेगा। (असल में मै ऐसा करके देख चूका हूँ )

कोई फर्क पड़ेगा भी क्यों ? क्यूंकि जब तक मै खुद नहीं बदलूंगा कुछ नहीं बदल सकता। 

अगर आपको अपनी परिस्थिति बदलनी है तो आपको खुद को बदलना पड़ेगा। 

बहुत बार प्रॉब्लम बाहर नहीं भीतर ही होती है और इसको मानने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। 

जब आप मान लोगे कि सुधार की आवश्यकता है। उसी दिन आप सुधार करने की कोशिश करोगे और सुधार के साथ साथ आपकी मुश्किलें भी कम होती चली जायेगा। 

आपकी परिस्थितियां भी बदलनी शुरू हो जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकले

स्मार्ट वर्क क्या होता है ?

सबसे ज्यादा जरूरी क्या है - सेल्स या मार्केटिंग ?