फाइनेंस मैनेज करने के पांच तरिके - अपने बिज़नेस को मजबूती देने के तरिके !!!!
फाइनेंस किसी भी बिज़नेस में बड़ा इंपॉर्टेंट रखता है और इसी वजह से जो फाइनेंसियल मैनेजमेंट है वह किसी भी बिजनस की रीढ़ की हड्डी का काम करता है हाय गाइस मै हूँ अजय कंबोज और आज मैं बात करूंगा पांच ऐसी टिप्स के बारे में जिन का उपयोग आप अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए कर सकते हो और अपने बिजनेस को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कर सकते हो Credit Limit (क्रेडिट लिमिट) जो पहली टिप है वह है क्रेडिट लिमिट। क्या होता है कि हमें मार्केट में पैसा लगाना पड़ता है और हमें अपने वेंडर से भी एक लेवल के बाद पैसा मिलना शुरू हो जाता है, एक तरह से वह हमारी इन्वेस्टमेंट हो जाती है, हम बैंक से भी इंवेस्टमेंट ले सकते हैं, बैंक से भी लोन होते हैं हमारे पास। लेकिन हमारे पास दोनों ही चीज़ो की लिमिट होनी चाहिए, हम मार्किट में कितना पैसा लगा रहे हैं उसकी भी लिमिट होनी चाहिए। हर पार्टी वाइज आपके पास लिमिट होनी चाहिए। आप लिमिट तय कर सकते हो कि वह कितना माल लेता है, कितनी पेमेंट की उसकी कैपेसिटी है क्योंकि जब आप काम करना उसके साथ शुरू करोगे तो आप जान जाओगे कि वह मंथली बेसिस पर, वीकली...