क्या आयुर्वेदिक मेडिसिन पद्धति अवैज्ञानिक है ?
क्या आयुर्वेदिक मेडिसिन पद्धति अवैज्ञानिक है ? मै किसी तरह की बहस में कभी नहीं पड़ना चाहता। मुझे लगता है कि मै उन लोगो में से हूँ जो इस प्रश्न का जवाब देने के योग्य है। मै एक फार्मासिस्ट हूँ। मैंने अपनी फार्मेसी की डिग्री (डिप्लोमा भी) एलोपैथिक मेडिसिन में किया है। और मैंने अपने करियर के शुरुआती सात साल एलोपैथी मेडिसिन की कंपनी में काम किया है और उसके बाद मैंने अपना आयुर्वेदिक स्टार्टअप शुरू किया था क्यूंकि इसको शुरू करना एलोपैथी मेडिसिन में स्टार्टअप शुरू करने से आसान था और आयुर्वेदिक मेडिसिन की मांग बढ़ने लग रही थी जबकि एलोपैथी में एक अच्छी मार्किट होने के साथ साथ बहुत ज्यादा प्रतियोगिता (कम्पटीशन) है और स्टार्टअप लागत बहुत ज्यादा है। मैंने दोनों इंडस्ट्री में काम किया है। करोना के कारण एक बहस का जन्म हुआ कि आयुर्वेदिक अच्छा है या एलोपैथिक। मेरे हिसाब से दोनों ही नहीं है। दोनों ही अपने आप में अपूर्ण है। दोनों में ही अभी बहुत कुछ कमियां है। अगर मै अपने अनुभव के आधार पर बताओ तो दोनों ही बिज़नेस है। कम्पनियाँ (चाहे आयुर्वेदिक हो या एलोपैथिक ) केवल पैसे के लिए काम करती है। डॉक्टर केवल पैसे ...