सफलता की राह में सबसे बड़ा बाधक
सफलता की राह में सबसे बड़ा बाधक यह नहीं है कि हमारे पास कुछ नहीं है। सफलता की राह में सबसे बड़ा बाधक यह है कि हम शुरुआत करने की शक्ति को समझ नहीं पाते। हम यह नहीं समझ पाते कि बड़ी से बड़ी मंजिल भी एक कदम से शुरू होती है और हम शुरुआत में ही यह मान बैठते है कि हमसे नहीं हो पायेगा। हमारे पास क्या है क्या नहीं ? यह मायने नहीं रखता। हम अपने पास क्या है और उसका किस तरह से उपयोग करते है यह मायने रखता है। अक्सर में यह देखता हूँ कि लोग इस बात को समझने की कोशिश नहीं करते या उनको लगता है कि यह सम्भव ही नहीं है। वो जल्दी परिणाम चाहते है और बड़े से बड़ा कदम लेकर जल्दी ही सफल हो जाना चाहते है। और बड़े कदम लेने के चकर में होंदे मुँह गिरते है। मै अक्सर लोगो को पहला कदम न ले पाते हुए देखता हूँ। वो शुरुआत करने से डरते है और यह डर कुछ समय बाद गुस्से का रूप ले लेता है और गुस्सा आगे चल कर निराशा का रूप ले लेता है। अगर आप पहला कदम लेंगे और फिर चाहे छोटे छोटे कदम लेते रहते है तो आप अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे चाहे देर से ही सही पर आप दुनिया के उन कुछ 3-4% लोगो में से...