क्यों कुछ लोग एक अच्छे स्तर पर पहुँच कर अपनी जिंदगी ख़राब कर लेते है ?
क्या अपने कभी किसी व्यक्ति को देखा है जो एक अच्छी जिंदगी जी रहे होते है। उनकी जिंदगी अच्छी चल रही होती है फिर एक दिन आपको पता चलता है कि उनकी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं रहा। ऐसा मैंने व्यक्तियों की पर्सनल, प्रोफेशनल और बिज़नेस सभी जिंदगियों में देखा है। मैंने इस चीज़ को तब तक अनुभव नहीं किया था जब तक कि मैंने अपने ब्लॉग को अपने हाथ से खराब नहीं कर लिया। शुरुआत में मेरी समझ में नहीं आया कि यह सब कुछ क्यों हो रहा है। मैंने एक अच्छे स्तर पर अपने ब्लॉग को ले जाकर ख़राब कर दिया। मै इसे self destructive (आत्म विनाशकारी) गुण कहता हूँ। यह हम सब में होता है। किसी में ज्यादा और किसी में कम। जरूरी नहीं कि अगर जिस चीज़ में मेरा आत्म विनाशकारी गुण जागृत होगा उसमे ही किसी और का हो। आपका किसी और चीज़ में हो सकता है। यह जिंदगी के छोटे स्तर से लेकर राजनीती या बिज़नेस के बड़े से बड़े स्तर तक हो सकता है। कभी कभी कोई व्यक्ति मेहनत करके एक अच्छा मुकाम हाशिल करता है और जब उसको उसका लाभ मिलना होता है वो कोई ऐसा कदम उठा लेता है कि उसका सब कुछ खत्म हो जाता है। फिर वो दुबार...